अवध

भावी पीढ़ी को होनी चाहिए अपने इतिहास की जानकारीः केशरी देवी पटेल

रानी रेवती देवी इंटर कालेज में सांसद ने किया प्रदर्शनी का उद्घाटन

पंडित मदन मोहन मालवीय और अटलबिहारी वाजपेयी को दी श्रद्धांजलि

प्रयागराज (आलोक गुप्ता). राष्ट्र निर्माण में छात्र-छात्राओं की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए उनके भीतर इतिहास बोध जागृत करना आवश्यक है। यह बातें सांसद केशरी देवी पटेल ने रानी रेवती देवी सरस्वती विद्या निकेतन इंटर कॉलेज में कही।

केंद्रीय संचार ब्यूरो, सूचना और प्रसारण मंत्रालय के द्वारा आयोजित दो दिवसीय आजादी का अमृत महोत्सव और सुशासन दिवस कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए सांसद केशरी देवी पटेल ने प्रदर्शनी का उद्घाटन किया और पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी और राष्ट्रनायक पं. मदन मोहन मालवीय के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की। उन्होंने प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया।

यह भी पढ़ेंः  प्रत्येक मंडे को एएनएम सेंटर पर बनाया जाएगा गोल्डन कार्ड

यह भी पढ़ेंः  ‘दिशा’ की बैठक में सांसदों ने उठाया बिजली और सड़क का मुद्दा

सांसद ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में किए जा रहे राष्ट्रनिर्माण के कार्यों का उल्लेख करते हुए कहा, हमें एक शक्तिशाली राष्ट्र बनाने के लिए सभी का सहयोग जरूरी है। उन्होंने शिक्षा, स्वास्थ्य, उद्योग, कृषि जैसे क्षेत्रों में मोदी सरकार की उपलब्धियों का उल्लेख किया। उन्होंने अमृत महोत्सव जैसे कार्यक्रम को शिक्षण संस्थाओं में आयोजित किए जाने की सराहना की। कहा, ऐसे आयोजनों और प्रदर्शनियों से युवाओं को इतिहास की जानकारी मिलती है और उन्हें आगे बढ़ने की प्रेरणा भी मिलती है।

उन्होंने इस अवसर पर प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत भी किया गया। ब्यूरो के उप निदेशक आरिफ हुसैन रिजवी ने मुख्य अतिथि को विभाग की ओर से स्मृति चिह्न प्रदान किया।

विशिष्ट अतिथि सुनील कुमार शुक्ल ने कहा कि छात्र-छात्राओं को स्वतंत्रता संग्राम की समग्र जानकारी होनी चाहिए। लोकतंत्र को बचाए रखने और मजबूत करने की प्रेरणा आज के युवाओं को स्वतंत्रता के इतिहास से मिलती है। उन्होंने राष्ट्रनायकों के बारे में जानकारी के लिए अमृत महोत्सव जैसी प्रदर्शनी की अवश्यकता पर बल दिया।

यह भी पढ़ेंः ज्ञान के अथाह सागर थे अटल बिहारी वाजपेयी, मानवता का किया उद्धार

यह भी पढ़ेंः महिला सशक्तिकरण के सपने को साकार कर रहीं बहन-बेटियाः रीता जोशी

उच्च न्यायालय इलाहाबाद के शासकीय अधिवक्ता शिवकुमार पाल ने कहा, प्रदर्शनियां सदैव ज्ञानवर्धक और प्रेरणादायक रही हैं। कार्यक्रम स्थल पर आयोजित प्रदर्शनी का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि इसमें दी गई जानकारियां बच्चों के लिए अत्यंत उपयोगी हैं। कार्यक्रम के दौरान ब्यूरो के वरिष्ठ सहायक राममूरत विश्वकर्मा द्वारा प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

धन्यवाद ज्ञापन कालेज के प्रधानाचार्य बांके बिहारी पांडेय ने किया और महामना मदन मोहन मालवीय और अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धासुमन अर्पित किया। शिक्षिका ऋचा गोस्वामी ने बैज लगाकर सभी अतिथियों का स्वागत किया। इस अवसर पर साइकोलाजिस्ट डॉ. प्रमोद सिंह (मोतीलाल नेहरू मंडलीय चिकित्सालय) द्वारा स्वास्थ्य शिविर भी लगाया गया। कार्यक्रम के दौरान त्रेतिमा कुमारी लोकगीत पार्टी व एमटी सम्राट मैजिक ग्रुप के कलाकारों व कालेज के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। कार्यक्रम में मनोज गुप्ता, दिनेश कुमार शुक्ल, पायल जायसवाल, रुचि चंद्रा, रिमिशा यादव, अर्चना राय, ओम प्रकाश विश्वकर्मा मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button