अवध

सांझ ढलने से पहले ही बिगड़ गया मौसम, आंधी-बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त

तेज हवा चलने से कई स्थानों पर गिरे पेड़, विद्युत आपूर्ति ठप

प्रयागराज, प्रतापगढ़, भदोही समेत समीपवर्ती जनपदों में हुई बरसात

प्रयागराज (आलोक गुप्ता). सोमवार को दिनभर धूप-छांव रहने के बाद सांझ ढलने से पहले ही मौसम बिगड़ गया। आसमान पर छाए भूरे बादल काले होने लगे। इस दौरान तेज हवाओं (40-50 किलोमीटर प्रतिघंटा) का साथ मिला तो समय से पहले कई क्षेत्रों में अंधेरा हो गया। लोग मौसम का अंदाजा लगाकर बाहर डाले गए कपड़े इत्यादि अंदर कर पाते, इससे पहले ही बरसात शुरू हो गई। तेज हवा के साथ शुरू हुई बरसात के साथ ही कई इलाकों की बिजली अपने आप गुल हो गई। मौसम की यह स्थिति प्रयागराज के साथ-साथ समीपवर्ती जनपद प्रतापगढ़, कौशांबी, भदोही आदि में भी देखने को मिली।

इसके बाद मौसम की यह स्थिति घंटेभर बनी रही। जनपद में एक स्थान पर पानी बंद होता तो दूसरे स्थान पर शुरू हो जाता और यह क्रम समाचार लिखे जाने तक बना रहा। यमुनापार क्षेत्र में तेज हवाओं कीवजह से कई स्थानों पर पेड़ उखड़ गए। लोगों के टीनशेट धराशाई हो गए। शंकरगढ़ कस्बे के पुरानी बाजार में एक विशालकाय पेड़ ब्लाक के सामने धराशाई होगया। इससे मुख्य मार्ग पर आवागमन ठप पड़ गया।

Pratapgarh: लखनऊ हाईवे पर कार की टक्कर से ई-रिक्शा सवार चार लोगों की मौत
 ‘सौ पढ़ा न एक प्रतापगढ़ा’, की परिभाषा ही बदल गई थीः योगी आदित्यनाथ
प्रयागराज में भाजपा ने 27 अनुशासनहीन पदाधिकारियों को निकाला

मेजा में ईंट-भट्ठे पर काल बन गिरी आकाशीय बिजली, दो मजदूरों की मौत
 आठ घंटे की ड्यूटी को 10-12 घंटे कर रहीं सरकारेः डा. कमल उसरी
लोकतंत्र के उत्सव में मतदाता बढ़-चढ़कर करें भागीदारी: गौरांग राठी

पेड़ की चपेट में आने से बिजली के तार भी टूट गए। यही स्थिति कमोवेश यमुनापार में हर स्थान पर देखने को मिली। तेज आंधी-तूफान और बारिश से दर्जनों पेड़ धराशाई हुए। मई माह के पहले ही दिन बिगड़े मौसम से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। इसका असर निकाय चुनाव के प्रचार पर भी देखने को मिला। प्रत्याशी और समर्थकों के कदम थम गए। इसके अलावा दो मई से शादी-विवाह का सीजन शुरू हो रहा है। कई स्थानों पर शादी-विवाह के लिए टेंट इत्यादि लगाए जा रहे हैं, वह कार्य भी प्रभावित हुआ।

शंकरगढ़ में 32 केवीए (kva) की लाइन में फाल्ट होने से पूरे शंकरगढ़ क्षेत्र की विद्युत सप्लाई बाधित हो गई। विद्युत विभाग के मुताबिक अब बिजली कल ही मिल पाएगी। बताते चलें कि प्रदेश के मौसम विभाग ने सोमवार को सुबह ही पूरे प्रदेश के लिए अलर्ट जारी किया था, जिसमें यूपी के सभी जिलों में आंधी और बारिश का अलर्ट था। पश्चिम यूपी के बदायूं, जालौन, इटावा, कन्नौज, रामपुर के साथ शाहजहांपुर, लखीमपुर में ओलावृष्टि की संभावना जताई गई थी। मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले पांच दिनों तक मौसम ऐसे ही बना रहेगा। फिलहाल पिछले दो दिन से हो रही बरसात के कारण न्यूनतम और अधिकतम तापमान काफी नीचे आ गया है।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button