अवध

उमेश पाल हत्याकांडः शाइस्ता परवीन, बमबाज गुड्डू मुस्लिम व साबिर के खिलाफ लुकआउट नोटिस

प्रयागराज (आलोक गुप्ता). 24 फरवरी की शाम धूमनगंज थाना क्षेत्र के सुलेमसराय में हुए ट्रिपल मर्डर (उमेश पाल व उनके दो सुरक्षा कर्मी) के मामले में आरोपी शाइस्ता परवीन, शूटर साबिर (Sabir) और बमबाज गुड्डू मुस्लिम (Guddu Muslim) के खिलाफ लुक आउट नोटिस (look out notice) जारी किया गया है। उमेश पाल हत्याकांड में लगातार फरारी काट रहे दोनों आरोपी इनामी हैं। शाइस्ता परवीन (Shaista Praveen) के ऊपर 50 हजार रुपये तो गुड्डू मुस्लिम के ऊपर पांच लाख रुपये का इनाम है।

उमेश पाल हत्याकांड (Umesh Pal murder case) के बाद से हत्यारोपियों की तलाश में लगातार यूपीएसटीएफ (UPSTF) काम कर रही है। इस दौरान ट्रिपल मर्डर केस में शामिल रहे अरबाज, चौधरी उस्मान, गुलाम और मरहूम अतीक अहमद का बेटा असद पुलिस एनकाउंटर में मारे जा चुके हैं। उमेश पाल हत्याकांड के बाद इस केस से जुड़े चार लोगों का लगातार एनकाउंटर होने के बाद से अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन और गुड्डू मुस्लिम की सरगर्मी से तलाश जारी है।

जौनपुर के रहने वाले लैब टेक्नीशियन की सरकारी आवास में हत्या, काल्विन में थी तैनाती
Think before sharing anything: ये वाला ‘गुड्डू मुस्लिम’ तो शेख हमीद मोहम्मद निकला
देर शाम घर लौट रहे युवक की गोली मारकर हत्या
स्कार्पियो नहीं मिलने पर ससुरालियों ने बनाया बंधक, आग लगाकर जान लेने की कोशिश

प्रयागराज (Prayagraj), कौशांबी (Kaushambi) में हर संभावित ठिकानों पर तलाश के साथ-साथ देश के अलग-अलग राज्यों में भी दोनों की तलाश की गई, पर अभी तक कोई ठोस जानकारी पुलिस के हाथ नहीं आई है। इधर, दोनों आरोपियों के विदेश भागने की आशंका को देखते हुए शाइस्ता परवीन और गुड्डू मुस्लिम के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया गया है।

प्रयागराज पुलिस कमिश्नरेट के द्वारा अतीक अहमद (Atiq Ahmed) की पत्नी शाइस्ता परवीन (Shaista Praveen), शूटर व बमबाज गुड्डू मुस्लिम (Guddu Muslim) व साबिर (Sabir) के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी कर दिया है। लुकआउट नोटिस जारी होने के बाद से अब तीनों विदेश नहीं भाग पाएंगे। लुकआउट नोटिस जारी होने के बाद सभी इंटरनेशनल एयरपोर्ट व बंदरगाहों पर अलर्ट जारी किया गया है।

भीषण आग में एक करोड़ का रॉ मैटेरियल और कालीन स्वाहा, तीन जिलों से बुलाई गई फायर ब्रिगेड
सीमांकन करने पहुंची VDA और पुलिस टीम पर पथराव, दरोगा घायल
Jalaun Police: सिपाही की हत्या करने वाले दो बदमाश पुलिस मुठभेड़ में ढेर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button