उमेश पाल हत्याकांडः शाइस्ता परवीन, बमबाज गुड्डू मुस्लिम व साबिर के खिलाफ लुकआउट नोटिस
प्रयागराज (आलोक गुप्ता). 24 फरवरी की शाम धूमनगंज थाना क्षेत्र के सुलेमसराय में हुए ट्रिपल मर्डर (उमेश पाल व उनके दो सुरक्षा कर्मी) के मामले में आरोपी शाइस्ता परवीन, शूटर साबिर (Sabir) और बमबाज गुड्डू मुस्लिम (Guddu Muslim) के खिलाफ लुक आउट नोटिस (look out notice) जारी किया गया है। उमेश पाल हत्याकांड में लगातार फरारी काट रहे दोनों आरोपी इनामी हैं। शाइस्ता परवीन (Shaista Praveen) के ऊपर 50 हजार रुपये तो गुड्डू मुस्लिम के ऊपर पांच लाख रुपये का इनाम है।
उमेश पाल हत्याकांड (Umesh Pal murder case) के बाद से हत्यारोपियों की तलाश में लगातार यूपीएसटीएफ (UPSTF) काम कर रही है। इस दौरान ट्रिपल मर्डर केस में शामिल रहे अरबाज, चौधरी उस्मान, गुलाम और मरहूम अतीक अहमद का बेटा असद पुलिस एनकाउंटर में मारे जा चुके हैं। उमेश पाल हत्याकांड के बाद इस केस से जुड़े चार लोगों का लगातार एनकाउंटर होने के बाद से अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन और गुड्डू मुस्लिम की सरगर्मी से तलाश जारी है।
प्रयागराज (Prayagraj), कौशांबी (Kaushambi) में हर संभावित ठिकानों पर तलाश के साथ-साथ देश के अलग-अलग राज्यों में भी दोनों की तलाश की गई, पर अभी तक कोई ठोस जानकारी पुलिस के हाथ नहीं आई है। इधर, दोनों आरोपियों के विदेश भागने की आशंका को देखते हुए शाइस्ता परवीन और गुड्डू मुस्लिम के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया गया है।
प्रयागराज पुलिस कमिश्नरेट के द्वारा अतीक अहमद (Atiq Ahmed) की पत्नी शाइस्ता परवीन (Shaista Praveen), शूटर व बमबाज गुड्डू मुस्लिम (Guddu Muslim) व साबिर (Sabir) के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी कर दिया है। लुकआउट नोटिस जारी होने के बाद से अब तीनों विदेश नहीं भाग पाएंगे। लुकआउट नोटिस जारी होने के बाद सभी इंटरनेशनल एयरपोर्ट व बंदरगाहों पर अलर्ट जारी किया गया है।