अवध

नौ कुंडी विष्णु महायज्ञः पीत वस्त्र धारण कर महिलाओं ने निकाली शोभायात्रा

ग्राम देवी धाम पड़रिया में आयोजित कथा का 26 फरवरी को होगा समापन

प्रयागराज (राहुल सिंह). विकास खंड कोरांव के ग्राम देवी धाम पड़रिया में आज श्रीराम कथा का शुभारंभ हो गया। नौ कुंडी विष्णु महायज्ञ एवं पंचमुखी हनुमत प्राण प्रतिष्ठा व श्रीरामकथा के शुभारंभ मौके पर स्थानीय महिलाओं ने भव्य शोभायात्रा निकाली और मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम के साथ-साथ बजरंग बली का जयकारा लगाया।

यह भी पढ़ेंः 58 हजार रुपये लौटाकर ब्रजेश ने पेश की मानवता की मिसाल

यह भी पढ़ेंः पात्र होने के बावजूद नहीं मिला आवास, राशन भी नहीं मिल रहा

भव्य शोभायात्रा पड़रिया हनुमान मंदिर से गोपाल विद्यालय रोड से बड़े हनुमान मंदिर पर पहुंची, जहां पर शोभायात्रा की आगवानी की गई। इसके बाद यहां से यात्रा निकलकर मांडा रोड होते हुए यज्ञ कथास्थल पर पहुंचकर समाप्त हुई। श्रीराम कथा का वाचन श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर जगतरामदासजी महाराज (चित्रकूट) करेंगे। 20 फरवरी को नौ कुंडीय विष्णु महायज्ञ का शुभारंभ होगा। जबकि 26 फरवरी को हवन-पूजन के साथ समापन किया जाएगा और प्रसाद का वितरण होगा।

भाजपा के जिला संयोजक व कथा के आयोजक बबुआन द्विवेदी ने बताया कि दस फरवरी को हनुमानजी की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा करवाई गई, इसके पश्चात 11 फरवरी से श्रीरामकथा अनवरत चल रही है। कथा का समापन हवन-पूजन व भंडार के साथ 26 फरवरी को होगा। उन्होंने समस्त क्षेत्रवासियों से आयोजन को सफल बनाने की अपील की है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button