अवध

असम में बजरंग दल कार्यकर्ता की हत्या पर जताया रोष, सौंपा ज्ञापन

प्रयागराज (आलोक गुप्ता).  बुधवार को विहिप और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने हत्या के विरोध में प्रदर्शनकर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। कार्यकर्ताओं ने कहा, असम में बजरंग दल के एक कार्यकर्ता की हत्या कर दी गई। इस प्रकरण में स्थानीय विहिप व बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन तहसीलदार बारा रमेशचंद्र पांडेय और एसीपी संतलाल सरोज को सौंपा।

यह भी पढ़ेंः मिलिए ‘आंखों वाले सरदारजी’ से, जिनका कहना है- ‘जीतेजी रक्तदान, जाते-जाते नेत्रदान’

यह भी पढ़ेंः वाहन चेकिंग के दौरान 700 रुपये लेने वाले पुलिसकर्मी सस्पेंड, भेजे गए लाइन

यह भी पढ़ेंः रींवा हाईवे पर फेल हुई डायल 112 की स्टेयरिंग, बाल-बाल बचे पुलिसकर्मी

विपिप पदाधिकारियों ने तहसीलदार को प्रेषित ज्ञापन में कहा, आठ जनवरी को असम के करीमगंज जिले के लोवीरपुरा में बजरंग दल के कार्यकर्ता शंभू कैरी की एक जिहादी द्वारा चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई। पिछले दो वर्ष में बजरंग दल के नौ कार्यकर्ताओं की हत्या और 32 कार्यकर्ताओं पर हमले हुए हैं। इस मामले में केंद्र सरकार कठोर कार्यवाही करे।

ज्ञापन सौंपने वालों में चंद्र निधान पांडेय, जिला अध्यक्ष विश्व हिंदू परिषद प्रयागराज मनोज सिंह, जिला उपाध्यक्ष विहिप आशीष द्विवेदी, जिला सह मंत्री सुशील सिंह, जिला संयोजक शुभम पांडेय,  जिला सहसंयोजक गोरक्षा प्रकोष्ठ धर्मेंद्र, जिला समरसता प्रमुख प्रमोद, प्रखंड अध्यक्ष नारीबारी शुभम देवी, दयाल पाल, शशांक पांडेय, अश्वनी पांडेय, सुंदरलाल, विवेक केसरवानी, शिवकुमार कुशवाहा, अखिलेश द्विवेदी, राघव सिंह, सुजीत मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button