सहसों-हनुमानगंज और घूरपुर-प्रतापपुर मार्ग को अविलंब गड्ढामुक्त बनाने का निर्देश
सांसद रीता जोशी, केशरी देवी पटेल की मौजूदगी में हुई विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक
केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की समीक्षा के साथ-साथ उनके क्रियान्वयन पर जोर
प्रयागराज (आलोक गुप्ता). सांसद रीता बहुगुणा जोशी की अध्यक्षता में शुक्रवार को जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति (दिशा) की बैठक हुई। संगम सभागार में हुई बैठक में सांसद केशरी देवी पटेल व भदोही सांसद रमेशचंद्र बिंद ने भी सहभागिता की। सांसदों ने मनरेगा, दीनदयाल अंत्योदय योजना, ग्रामीण आजीविका मिशन, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, आवास योजना, स्वच्छ भारत मिशन, ग्रामीण पेयजल योजना, कृषि सिंचाई योजना, सामुदायिक विवाह योजना, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, दीन दयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना सहित अन्य बिंदुओं पर विस्तार से समीक्षा की।
सांसद रीता जोशी ने कहा, मनरेगा के तहत इच्छुक परिवारों को योजना से जोड़कर लाभांवित कराएं और समय से मजदूरी का भुगतान करें। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को तकनीकी कार्य, उन्नत खेती, आधुनिक परिधानों को बनाने का प्रशिक्षण देकर उन्हें स्वावलंबी बनाएं। इसके अलावा गड्ढायुक्त मार्गों को गड्ढामुक्त बनाने के निर्देश दिए।
यह भी पढ़ेंः देशव्यापी विरोध प्रदर्शन जारीः विभिन्न मांगों को लेकर कार्य से विरत रहे एलआईसी एजेंट
इस दौरान सहसों से हनुमानगंज और खुदायीपुर, घूरपुर से प्रतापपुर व गौहनिया मार्ग को अविलंब गड्ढामुक्त बनाने का प्रस्ताव दिया गया। पीएम आवास योजना की प्रगति की समीक्षा में सांसदों ने कहा कि सभी पात्रों को योजना का लाभ दिया जाए। इसी तरह सीवर लाइन, ग्रामीणांचल में सामुदायिक शौचालयों में साफ-सफाई व पानी का इंतजाम करने का निर्देश दिया।
राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल कार्यक्रम के तहत गांवों में पानी की उपलब्धता पर शिकायत किए जाने पर अध्यक्ष रीता जोशी ने विभागीय अफसरों को हिदायत दी। इसी क्रम में दीन दयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना, सौभाग्य योजना की जानकारी ली गई। कई स्थानों से बिना कनेक्शन के बिल आने की शिकायत पर गंभीरता से कार्रवाई के लिए निर्देशित किया गया। इसके अलावा जर्जर तारों की समस्या दूर करने के लिए निर्देशित किया।
यह भी पढ़ेंः दो दिन से लापता बेटे का नहीं लगा सुराग, अनहोनी की आशंका से परिजन परेशान
दिशा की बैठक में सिंचाई विभाग, चिकित्सालयों में सफाई व्यवस्था, दवा की उपलब्धता, चिकित्सकों व अन्य स्टाफ की उपस्थिति की जांच के लिए निर्देशित किया। रीता जोशी ने कहा कि जिस भी विभाग की जो शिकायतें हैं, उनको समय रहते निपटाया जाए। आम जनता को किसी भी प्रकार की समस्या नहीं होनी चाहिए।
बैठक में जिपं अध्यक्ष वीके सिंह, विधायक बारा डा. वाचस्पति, गुरू प्रसाद मौर्य, विजमा यादव, संदीप पटेल, एमएलसी केपी श्रीवास्तव के अलावा जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री, मुख्य विकास अधिकारी शिपू गिरि, नगर आयुक्त चंद्रमोहन गर्ग आदि मौजूद रहे।