रिकार्ड मतों से जीतेंगे डा. बाबूलाल तिवारीः विभवनाथ भारती
प्रयागराज (आलोक गुप्ता). भाजपा जिलाध्यक्ष (यमुनापार) विभवनाथ भारती ने इलाहाबाद-झांसी खंड शिक्षक स्नातक क्षेत्र के प्रत्याशी डा. बाबूलाल तिवारी से भेंट की और जीत की शुभकामनाएं दी। डा. बाबूलाल तिवारी कानपुर-बुंदेलखंड क्षेत्र के क्षेत्रीय संयोजक हैं। बाबूलाल तिवारी को शिक्षक स्नातक क्षेत्र का प्रत्याशीबनाए जाने पर जिलाध्यक्ष विभवनाथ भारती ने भारतीय जनता पार्टी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी का आभार व्यक्त किया है।
यह भी पढ़ेंः ‘गुणवत्तापरक प्रशिक्षण देकर युवाओं को समय से सेवायोजित भी कराएं’
यह भी पढ़ेंः स्पेशल एजुकेटर्स की क्षमता में इजाफा, कराया गया सांकेतिक अभ्यास
जिलाध्यक्ष विभवनाथ भारती ने कहा, डा. बाबूलाल तिवारी बहुत ही अनुभवी व शिक्षकों के हितों के लिए समर्पित नेता हैं, इसलिए ऐतिहासिक मतों से उनकी जीत सुनिश्चित है। डा. बाबूलाल तिवारी ने कहा, मोदी-योगी के द्वारा किए जा रहे ऐतिहासिक विकास कार्यों, कार्यकर्ताओं और शिक्षक साथियों के आशीर्वाद से रिकार्ड मतों से जीत सुनिश्चित है। प्रत्याशी बनाए जाने पर डा. बाबूलाल तिवारी ने शीर्ष नेतृत्व का आभार जताया। इस दौरान भाजपा जिला मीडिया प्रभारी दिलीप कुमार चतुर्वेदी, जिला संयोजक शिक्षक प्रकोष्ठ विक्रमादित्य मौर्य के साथ तमाम नेताओं ने प्रत्याशी डा. बाबूलाल तिवारी का अभिनंदन किया।