अवध

बिजली कर्मियों की हड़तालः वैकल्पिक इंतजाम के लिए कान्ट्रैक्टर करवाएं लाइनमैन की व्यवस्था

जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री की अध्यक्षता में विद्युत विभाग के अभियंताओं एवं ठेकेदारों की हुई बैठक

प्रयागराज (आलोक गुप्ता). जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री की अध्यक्षता में शुक्रवार को संगम सभागार में बिजली आपूर्ति बनाए रखने के संबंध में बैठक की गई। विद्युत कर्मिंयों के द्वारा हड़ताल (Electricity workers strike) पर जाने के कारण विद्युत व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने और विद्युत आपूर्ति में आने वाली परेशानियों के निराकरण के लिए वैकल्पिक व्यवस्था के लिए विद्युत विभाग के संबंधित कान्ट्रैक्टरों व अभियंताओं को निर्देशित किया गया है।

जिलाधिकारी ने स्पष्ट रूप में निर्देश दिया है कि जो भी सबस्टेशन प्रभारी व स्टोर प्रभारी अपने सबस्टेशन व स्टोर पर ताला बंद कर हड़ताल हैं, उन पर संबंधित थानों में वहां पर तैनात मजिस्ट्रेट के द्वारा प्राथमिकी दर्ज कराई जाए। उन्होंने कहा कि उनके विरुद्ध विभागीय कार्यवाही के साथ-साथ विभाग से सेवा समाप्ति की कार्रवाई भी की जाएगी। उन्होंने संबंधित क्षेत्रों के कॉन्ट्रैक्टर से वार्ता कर पर्याप्त संख्या में लाइनमैन सहित सभी आवश्यक व्यवस्था बनाए रखने के लिए कहा हैं।

RES, Health और Irrigation विभाग ने संभाली बिजली व्यवस्था की कमान, डीएम ने जारी किया निर्देश
आरकेआईसी में उड़े अबीर-गुलाल, होली गीतों पर बजीं तालियां
अपीलः कभी भी हो सकता है ब्रेक डाउन, बिजली और पानी बचाकर रखें

जिलाधिकारी ने अधीक्षण अभियंता (स्टोर) को निर्देश दिया है कि सभी स्टोरों की वीडियोग्राफी करवाकर स्टोर खुलवाए जाएं और खराब हुए आवश्यक उपकरण व ट्रांसफार्मरों को जल्द से जल्द बदल कर विद्युत आपूर्ति को ठीक कराया जाए। उन्होंने नाराजगी जाहिर करते हुए सभी अधिशासी अभियंताओं को निर्देश दिया है कि उनके क्षेत्र में कहीं पर भी विद्युत आपूर्ति व पानी की सप्लाई में समस्या उत्पन्न न हो होने पाए। अन्यथा संबंधित के विरुद्ध कड़ी कार्यवाई सुनिश्चित की जाएगी।

जिलाधिकारी ने महत्वपूर्ण स्थलों पर विद्युत आपूर्ति की समुचित व्यवस्था बनाए रखने के संबंध में विशेष सतर्कता बनाए रखने के निर्देश दिए है। उन्होंने शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति की व्यवस्था सुचारू रूप से संचालित होती रहे, इसके लिए उपस्थित सभी ठेकेदारों को उनके द्वारा लगाए गए लाइनमैन की  क्षेत्रवार  सूची मोबाइल नंबर सहित उपलब्ध कराने के लिए कहा है। वर्कशाप एवं स्टोर पर मजिस्ट्रेट की तैनाती करने के साथ ही साथ सब स्टेशनों पर भी कार्मिंकों की तैनाती सुनिश्चित किए जाने के लिए कहा है।

इसके अलावा कंट्रोल रूम बनाए जाने और वहां से ड्यूटी पर लगाए गए कार्मिंकों का निरंतर सत्यापन करते रहने का निर्देश दिया है। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) हर्षदेव पांडेय, सिटी मजिस्ट्रेट सत्यप्रिय सिंह, मुख्य अभियंता विद्युत और अधीक्षक अभियंता विद्युत सहित जनपद के कान्ट्रैक्टर उपस्थित रहे।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button