अवध

100 Historical Episodes: गंगा तीरे बैठ गंगादूतों ने सुनी पीएम के ‘मन की बात’

प्रयागराज (आलोक गुप्ता). प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा आम लोगों से जुड़ने, लोगों तक अपनी बात और भावनाओं को पहुंचाने के लिए शुरू किए गए ‘मन की बात’ (Mann Ki Baat) प्रोग्राम ने 30 अप्रैल, 2023 को 100 एपिसोड (100 Historical Episodes) पूरे कर लिए।

आज, मन की बात सुनने के लिए भाजपा की जिला इकाई समेत जिले के सभी दिग्गज नेताओं नेताओं ने अलग-अलग कार्यक्रमों हिस्सा लिया और प्रधानमंत्री के मन की बात के इस ऐतिहासिक एपिसोड को सुना। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ के ऐतिहासिक एपिसोड को यादगार बनाने के लिए जिले में जगह-जगह इसकी लाइव स्क्रीनिंग भी की गई।

 चेन्नई में लगेगी प्रयागराज के सपूत, राजा मांडा स्व. विश्वनाथ प्रताप सिंह की प्रतिमा
भाजपा ने दर्जनभर पदाधिकारियों को किया पैदल, पार्टी विरोधी गतिविधियों में रहे शामिल
सपा विधायक डा. आरके वर्मा के खिलाफ एफआईआर, बसपा प्रत्याशी को दी थी धमकी

नेहरू युवा केंद्र प्रयागराज, नमामि गंगे परियोजना की टीम ने  घाट पे मन की बात (#GhatpeMaankiBaat) के तहत गंगा नदी के घाट किनारे मन की बात (Mann Ki Baat) के 100वें एपिसोड को सुना। इसमें नेहरू युवा केंद्र की जिला परियोजना अधिकारी एषा सिंह व  घाट पर आए गंगादूतों ने रसूलाबाद घट पर मन की बात सुनी। स्पीयर हेड लीडर रोहित व गंगा दूत की टीम ने अरैल घाट पर, स्पीयरहेड कुलदीप, गगन, रोहित, विकास ने अपने गांव के गंगा किनारे जाकर कार्यक्रम सुना व अन्य गंगा दूतों को प्रेरित किया।

जिला परियोजना अधिकारी ने बताया प्रधानमंत्री मोदी के मन की बात कार्यक्रम में पिछले साल एक एपिसोड में नेहरू युवा केंद्र नमामि गंगे परियोजना के तहत गंगादूतों के जन जागरूकता कार्यों की सराहना की थी, जिसके फलस्वरूप सभी युवाओं को नई ऊर्जा मिली थी।

अभिलाषा गुप्ता नंदी के रोडशो में दिखा जीत का जुनून, उमड़ा जनसैलाब
 Nikay Chunav: सीएम योगी आदित्यनाथ प्रतापगढ़ और प्रयागराज में करेंगे जनसभा
Purvanchal Expressway: भीषण सड़क हादसे में बोलेरो सवार पांच लोगों की मौत

जन-जन तक पहुंचा संवाद का यह कार्यक्रमः अभिलाषा

दूसरी तरफ शहर की निवर्तमान महापौर अभिलाषा गुप्ता ने पार्टी पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं के साथ मन की बात (Mann Ki Baat) सुनी। शहर के दरियाबाद के लोगों के साथ चाचर नाले के निकट कार्यक्रम आयोजित कर पीएम के इस रेडियो प्रोग्राम को जन-जन तक पहुंचाया। अभिलाषा गुप्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस ऐतिहासिक 100वें संस्करण को सुनने के लिए क्षेत्रवासी उत्साहित थे।  

निवर्तमान महापौर ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के मन की बात कार्यक्रम एक ऐतिहासिक और नई शुरुआत है। समय के साथ इस कार्यक्रम की पहुंच बड़े दर्शक वर्ग तक बनी। यह केवल संवाद का माध्यम नहीं बल्कि, अपनी बात और भावनाओं को व्यक्त करने का सशक्त जरिया भी है। प्रधानमंत्री इस कार्यक्रम के जरिए न सिर्फ अपनी भावनाएं व्यक्त करते हैं, बल्कि आम लोगों की जिंदगी से जुड़े किस्से भी इसका हिस्सा होते हैं।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button