ताज़ा खबर

Vishwakarma Jayanti: प्लांट हेड अमिताभ कुमार ने सपत्नीक की देवशिल्पी की पूजा

प्रयागराज (आलोक गुप्ता). देवशिल्पी भगवान विश्वकर्मा की जयंती पर आज जनपद के सभी कल-कारखानों में विधि-विधान से पूजा अर्चना की गई। विश्वकर्मा जयंती के मौके पर सभी कारखानों, व्यावसायिक प्रतिष्ठानों, लघु उद्योगों को रंग-बिरंगे फूलों से सजाया गया और पूरे विधि-विधान से देवशिल्पी से सालभर की कुशलता का आशीर्वाद मांगा गया। 

यह भी पढ़ेंः Project Cheetah: 70 बरस बाद चीतों वाला देश बना भारत

इसी क्रम में यमुनापार के बारा में स्थित अल्ट्राटेक सीमेंट प्लांट में पूरी भव्यता के सथ विश्वकर्मा पूजा का आयोजन किया गया। संयंत्र के सीमेंट मिल में भगवान विश्वकर्मा की मूर्ति स्थापित की गई और प्रातः 10.30 बजे से पूजा प्रारंभ हुई। आचार्य ने पूरे विधि-विधान से सभी देवताओं का आह्वान करते हुए देवशिल्पी की आराधना की और प्लांट की तरक्की का आशीष मांगा। संयंत्र के हेड अमिताभ कुमार सपत्नीक पूजा में शामिल हुए और पूजा-अर्चना कर हवन किया। इसके उपरांत सभी को प्रसाद बांटा गया। इस मौके पर एचआर हेड ललन सिंह, प्लांट में कार्यरत सभी कर्मचारी, श्रमिक व कांट्रेक्टर भी शामिल हुए और हवन व आरती की।
इसी क्रम में यमुनापार के नैनी में स्थित सभी उद्योगों, प्रयागराज पावर जेनरेशन कंपनी लिमिटेड के अलावा अन्य कारखानों व व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में विश्वकर्मा पूजा का आयोजन किया गया। अखबारों के दफ्तरों व प्रिंटिंग कार्यालय में भी देवशिल्पी पूजे गए।

यह भी पढ़ेंः अडानी ग्रुप की हुई अंबुजा और एसीसी सीमेंट कंपनी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button