लखनऊ. उत्तर प्रदेश के हाथरस जनपद में भोले बाबा के सत्संग का आयोजन मानव मंगल मिलन सद्भावना समागम समिति (तहसील सिकंदरामऊ, हाथरस) की तरफ से किया गया था। आयोजन समिति की तरफ से बाकायदा इसका प्रचार-प्रसार किया गया, लेकिन आयोजन में जुटने वाली भीड़ के लिए पंडाल में न तो पर्याप्त कूलर लगवाया गया और न ही पंखा।
सत्संग में हुई भगदड़ से किसी तरह बच निकले श्रद्धालुओं के मुताबिक सत्संग में बहुत ज्यादा उमस थी और इसी वजहसे सत्संग खत्म होते ही लोग वहां से बाहर निकलने की होड़ में लग गए। इस भीड़ में महिलाओं की संख्या बहुत थी। जल्दी निकलने की होड़ में भीड़ बेकाबू हुई और भगदड़ की स्थिति खतरनाक स्थिति पर जाकर रूकी।
भगदड़ के बाद से देर शाम तक न तो सत्संग करने वाले तथाकथित बाबा के बारे में कोई जानकारी मीडिया में आई और न ही कोई आयोजक सामने आया। सत्संग के के आयोजन समिति द्वारा लगाए गए बैनर में प्रभारी देवप्रकाश मधुकर (इंजीनियर), महेशचंद्र, अनार सिंह, संजू यादव, चंद्रदेव और रामप्रकाश शामिल हैं। यह सभी लोग आयोजनकर्ता थे। दो जुलाई, 2024 को इस सत्संग का आयोजन सिकंदरामऊ में नेशनल हाईवे के ग्राम फुलरई, मुगलगढ़ी में आयोजित किया गया था।
दूसरी तरफ हाथरस पुलिस ने के थाना सिकंदराराऊ क्षेत्र में हुए हादसे के बाद हेल्प लाइन नंबर जारी किया है। इस हेल्पलाइन नंबर (Helpline No.) पर अपनों के बारे में सूचना पाई जा सकती है। इसका नंबर 9259189726 और 9084382490 है।
One Comment