पूर्वांचल

भदोहीः चेतावनी के निशान से नीचे पहुंचा जलस्तर, तेजी से उतर रहा पानी

भदोही (कृष्ण कुमार द्विवेदी). भदोही में गंगा का जलस्तर तेजी से घट रहा है। 31 अगस्त, तीसरे पहर चार बजे ली गई रिपोर्ट के मुताबिक यहां का जलस्तर घटकर 79.82 मीटर पर पहुंच गया था। भदोही में खतरे का निशान पर 81.20 मीटर और चेतावनी बिंदु 80.20 मीटर पर है। मौजूदा वक्त में यहां का जलस्तर पांच सेंटीमीटर प्रति घंटे की दर से उतर रहा है। जिस रफ्तार से जल उतर रहा है, उससे जल्द ही बाढ़ग्रस्त गांवों में हालात सामान्य हो जाएंगे।

यह भी पढ़ेंः गैंगरेप, मारपीट के दो आरोपियों को 10-10 साल का सश्रम कारावास, 68 हजार का अर्थदंड

गंगा नदी में आई बाढ़ से 26 प्रभावितः जिला सूचना अधिकारी डा. पंकज कुमार ने बताया कि ज्ञानपुर तहसील क्षेत्र में कुल 26 गांव बाढ़ से प्रभावित हैं। जिसमें 23 गांवों में बाढ़ के पानी से फसलों को नुकसान हुआ है। बाढ़ग्रस्त गांव छेंछुआ उपरवार, छेंछुआ तरी, इटहरा उपरवार, इटहरा तरी, मवैया थानसिंह उपरवार, मवैया थानसिंह तरी (तरहार-तराई),   भुर्रा उपरवार, कलिक मवैया उपरवार, नारेपार उपरवार, फुलवरिया उपरवार, डीघ उपरवार, डीघ तरीबनकट उपरवार, बारीपुर उपरवार, सेमराध उपरवार, पुरवा उपरवार, अमिलौर उपरवार, गोपालपुर उपरवार, इब्राहिमपुर उपरवार, टेढ़ी उपरवार, हरिरामपुर उपरवार, चकिया उपरवार, कलिंजरा उपरवार, गोपालपुर उपरवार, बेरासपुर उपरवार, बिहरोजपुर उपरवार में राहत-बचाव कार्य किए जा रहे हैं।

यह भी पढ़ेंः सांसद रीता बहुगुणा जोशी ने शोकाकुल परिवार से मिल जताई संवेदना

300 लोगों को राहत शिविर दी गई शरणः इसके अतिरिक्त छेंछुआ उपरवार, इटहरा उपरवार, अमिलौर उपरवार की आबादी बाढ़ से प्रभावित है, जिन्हे श्रीनरायन इंटर मेडिएट कालेज धनतुलसी, शिवकरन मिश्र उच्चतर माध्यमिक विद्यालय इटहरा में बनाए गए राहत शिविरों में शिफ्ट किया गया है। इन शिविरों में 300 लोगों ने शरण ली है। इसके अतिरिक्त बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों में 15 सामान्य नाव और दो मोटरबोट लगाई गई है। बुधवार को कुल 450 लंच पैकेट बांटे गए। इसकेअलावा 75 परिवारों को राशन किट प्रदान किया गया। बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों में बीमारियों से निपटने के लिए डाक्टरों की टीम लगी हुई है। जिलाधिकारी आर्यका अखौरी, एडीएम (फाइनेंस), एसडीएम, तहसीलदार कीटीम लगातार भ्रमण कर रही है। पीएसी को भी लगाया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button