बच्चों की पढ़ाई पर खर्च होगी तेरहवीं पर खर्च होने वाली रकम
शोकसभा में दी गई श्रद्धांजलि, रोपे गए पौधे
भदोही (अनंत कुमार गुप्त). चौरी क्षेत्र के नरपतपुर ग्राम निवासी ज्वाला प्रसाद यादव की पत्नी सीता देवी के निधन पर शोक व्यक्त किया गया है। रविवार को हुई शोकसभा में ग्रामीणों ने चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए दो मिनट का मौन रखा और आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की।
शोकसभा में यादव बिरादरी व ग्रामीणों ने सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया कि ज्वालाप्रसाद यादव की पत्नी सीता देवी के निधन पर गांव-समाज के लिए तेरहवीं का आयोजन नहीं किया जाएगा। बल्कि धार्मिक कर्मकांडों को पूरा करते हुए तेरहवीं पर खर्च की जाने वाली रकम गांव के छात्र-छात्राओं की पढ़ाई के ऊपर खर्च की जाएगी। शोकसभा में सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष बाल विद्या विकास यादव भी पहुंचे थे।
जुड़वा बच्चों को जन्म देने के बाद प्रसूता की मौत, काफूर हुईं खुशियां |
नाजुक होता है बरसात का समय, सुअर पालकों समझाया बीमारियों से बचने का रास्ता |
पूर्व जिलाध्यक्ष ने भी शोक संवेदना व्यक्त की और तेरहवीं संस्कार का बड़े पैमाने पर आयोजन नहीं किए जाने के निर्णय की सराहना की। इस दौरान सीता देवी की याद में पौधरोपण भी किया गया। सभी ने छाया व फलदार पौधे लगाए और उनको संरक्षित करने का संकल्प लिया। श्रद्धांजलि सभा में जवाहरलाल यादव, दारा यादव, विधान यादव, नरेंद्र यादव, वीरेंद्र यादव, विनोद यादव, संतोष यादव, चंद्रशेखर यादव, पप्पू यादव, प्रेमचंद्र यादव, दिगंबर पटेल, राजबली पटेल सहित क्षेत्र वासी मौजूद रहे।
घर को स्वर्ग बनाने में नारी की विशेष भूमिकाः मीना सोनी |
दो वाहनों से सात मवेशी बरामद, चार तस्कर भी दबोचे गए |