पूर्वांचल

महिलाओं को आगे बढ़ाने के लिए सदैव संघर्षरत रहे बाबा साहबः मधुबाला पासी

पूर्व विधायक ने कहा- डा. भीमराव अंबेडकर की बदौलत पुरुषों से कहीं आगे बढ़कर हर क्षेत्र में उपस्थिति दर्ज करा रही हैं महिलाएं

भदोही (विष्णु दुबे). जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में शुक्रवार को संविधान निर्माता बाबा साहब डा. भीमराव अंबेडकर की जयंती हर्षोल्लास मनाई गई। गांव हो, चाहे बाजार या राजनैतिक पार्टियों के कार्यालय, हर जगह सुबह से ही डा. अंबेडकर को याद करने का सिलसिला शुरू हो गया।

समाजवादी पार्टी के औराई विधानसभा के उगापुर स्थित केंद्रीय कार्यालय पर औराई की पूर्व विधायक मधुबाला पासी ने कार्यकर्ताओं के साथ बाबा साहब डा. भीमराव अंबेडकर की जयंती मनाई और केक काटा। मधुबाला पासी ने कहा, डा. भीमराव अंबेडकर ने हमेशा महिलाओं के लिए संघर्ष  किया और उन्हे पुरुषों के बराबर दर्जा दिया। कहा, आज अंबेडकर के सपने को साकार होता हम, आप देख रहे हैं। जहां महिलाएं, पुरुषों के बराबर हर क्षेत्र में आगे बढ़कर अपना दायित्व निभा रही हैं।

उन्होंने कहा, एक समय वह था जब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर विधि एवं कानून मंत्रालय के मंत्री थे और जब उन्होंने महिलाओं के लिए पुरुषों के बराबर अधिकार और दर्जा देने की बात कही तो लोगों ने उनका विरोध  किया, जिसके चलते उन्होंने मंत्रालय से इस्तीफा दे दिया। पर, आज उनका सपना साकार हो रहा है। महिलाएं पुरुषों से कहीं आगे बढ़कर हर क्षेत्र में अपनी उपस्थिति दर्ज करा रही हैं।

देश का प्रत्येक नागरिक संविधान शिल्पी डा. अंबेडकर का कृतज्ञः गौरांग राठी
अंबेडकर जयंतीः बच्चों को शिक्षित करने के लिए चला महा अभियान
 पिछड़ों को अगड़ा बनाने के लिए जीवन पर्यंत संघर्षरत रहे बाबा साहबः निर्मल सिंह
प्रैक्टिकल नॉलेज को मूट कोर्ट ही सर्वश्रेष्ठ विकल्पः प्रतियोगिता में आयुषी, आदित्य और विशाल अव्वल

डा. भीमराव अंबेडकर हमारे संविधान के ऐसे पुरोधा और रचयिता हैं, जिनके बताए गए रास्ते पर आज हम सभी चल रहे हैं। इस मौके पर डा. सनवारूल हक, धर्मेद्र यादव, बिंदू सरोज, प्रमोद सिंह, बैजनाथ यादव, सूबेदार विश्वकर्मा, रीता वर्मा, प्रमिला यादव, गीता विश्वकर्मा, सीताराम यादव, विनोद शुक्ल, दशरथ पटेल, कैलाश बिंद, महेंद्र पासी, नंदकुमार मौर्य, डा. कल्ला बिंद. नंदलाल याद.व  संजय सिंह. डॉक्टर कामता प्रसाद पाल. राम बहादुर पासी. शेषमणि पासी. दिलीप कुमार पासी. जीतेंद्र यादव, डा. लोरिक पासी, तूफानी सरोज, कैलाश बिंद, अनिल पासी, हृदय नारायण यादव, समर बहादुर यादव, नाजिम नट सहित समाजवादी पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद थे।

स्कूल चलो अभियानः डोर टू डोर संपर्क कर किया गया नामांकन

भदोही. नई बाजार स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय में शुक्रवार को भारतीय संविधान के निर्माता डा. भीमराव अंबेडकर का जन्मदिन हर्षोल्लास मनाया गया। उनके चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित दी गई और उनकी जीवनी पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई।

विद्यालय की प्रधानाचार्या फरखंडा राशिद खान ने कहा कि संविधान निर्माता डा. भीमराव अंबेडकर ने शिक्षा के क्षेत्र में काफी बड़ा योगदान दिया। उनके द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में किए गए प्रयासों को याद किया गया। उन्होंने कहा कि बेसिक शिक्षा अधिकारी के निर्देश पर संविधान रचयिता का जन्मदिन विशेष रूप से मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय चलो अभियान-2023 के तहत नामांकन का अभियान चलाया गया।

फरखंदा खान ने कहा कि इस अभियान के तहत क्षेत्र में डोर टू डोर अभिभावकों से संपर्क कर बच्चों का नामकरण सरकारी विद्यालयों में कराने के लिए प्रेरित किया गया। अभिभावकों से बातचीत कर 6 वर्ष से अधिक आयु के बच्चों का मौके पर ही नामांकन किया गया। इस मौके पर विद्यालय की सहायक अध्यापिकाओं के साथ ही साथ अन्य स्टाफ मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button