प्रयागराज (आलोक गुप्ता). यमुनानगर के शंकरगढ़ थाने कीपुलिस एक गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया है, जिसके खिलाफ आठ मामले पहले से ही दर्ज हैं। अभियुक्त के पास से 1.3 किलोग्राम गांजा भी बरामद हुआ है। पूछताछ के बाद सुसंगत धाराओं में आरोपी का चालान भेज दिया गया है।
एसआई अनुराग ने बताया किवह अपनी टीम के साथ क्षेत्र में गश्त पर थे। इसी दौरान अमरपुर गेट तिराहा के पास से एक संदिग्ध को गिरफ्तार किया गया। तलाशी के दौरान उसके पास से एक किलो, 300 ग्राम गांजा बरामद हुआ। धरा गया अभियुक्त राजा पुत्र बच्चालाल है, जो शंकरगढ़ कस्बे के चिकान टोला का रहने वाला है।
अभियुक्त के जब आपराधिक रिकार्ड की छानबीन कीगई तो पता चला कि उसके खिलाफ शंकरगढ़ थाने में आठ मामले पहले से दर्ज हैं और सभी मामले शंकरगढ़ थाने में ही दर्ज हैं। आरोपी का चालान भेज दिया गया है। गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभुनारायण पांडेय के साथ सुजीत यादव भी शामिल रहे।
बारा पुलिस के हत्थे चढ़ा वारंटी
यमुनानगर की बारा पुलिस ने एक वारंटी को गिरफ्तार किया है। एसआई शिवराम सिंह ने बताया कि न्यायालय जेएम (तृतीय) द्वारा निर्गत वारंट, मुकदमा संख्या 352/08, अ0सं0 58/98, धारा 353, 332, 504, 506 से संबंधित वारंटी मुन्नालाल यादव पुत्र छोटेलाल (निवासी सरसेड़ी, बारा) को आज उसी के गांव से गिरफ्तार किया गया। विधिक कार्य़वाही करते हुए आरोपी काचालान भेज दिया गया है।
One Comment