भदोही (संजय सिंह). ज्ञानपुर के बिराहिमपुर के रहने वाले शिवशंकर ने विद्युत विभाग के खिलाफ 21 साल तक केस लड़ा। जिला उपभोक्ता आयोग से लेकर राज्य उपभोक्ता आयोग तक आर-पार की लड़ाई लड़ी और सफलता प्राप्त की।
जिला उपभोक्ता अदालत द्वारा डिग्रीदार को 2000 रुपये का चेक मंगलवार को सौंपा गया। दरअसल, शिवशंकर यादव पुत्र अलगूराम यादव (निवासी बिराहिमपुर, ज्ञानपुर) बनाम अधिशासी अभियंता (विद्युत) वितरण खंड संतरविदास नगर, भदोही के मामले में जिला उपभोक्ता आयोग ने विद्युत विभाग की कार्यशैली और सेवा में कमी पाए जाने के ₹5000 की क्षतिपूर्ति परिवादी के पक्ष में अदा करने का आदेश दिया गया था।
विद्युत विभाग के द्वारा इस निर्णय के विरुद्ध राज्य आयोग में अपील दाखिल की, जिस पर राज आयोग द्वारा धनराशि को घटाकर 2000 रुपये कर दिया गया। उपभोक्ता आयोग के अध्यक्ष संजय कुमार डे द्वारा विद्युत विभाग से वसूली की गई राशि 2000 डिग्रीदार शिव शंकर यादव को प्राप्त कर मामला समाप्त कर दिया।
शिवशंकर चेक प्राप्त करते समय बहुत ही भावुक हो गए और बताया कि 21 साल के बाद उन्हें न्याय मिला है। इससे लोगों को अपने अधिकारों के प्रति जागरूक होने में मदद मिलेगी। यह जानकारी आयोग के रीडर स्वतंत्र रावत ने दी।