पूर्वांचल

मिशन शक्ति फेज-04: पुलिस अधीक्षक ने जागरुकता रैली को दिखाई हरी झंडी

भदोही. महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वालंबन के लिए शारदीय नवरात्र के पर्व पर मिशन शक्ति के फेज-04 (Mission Shakti Phase-04) का शनिवार को शुभारंभ किया गया। प्रदेशभर में आज इसकी शुरुआत की गई। राजधानी लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मिशन शक्ति फेज-04 का शुभारंभ करते हुए जागरुकता रैली को रवाना किया। इसी क्रम में भदोही जनपद में पुलिस अधीक्षक डा. मीनाक्षी कात्यायन ने महिला जागरूकता स्कूटी रैली को हरी झंडी दिखाई।

प्रदेश सरकार द्वारा महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वालंबन के लिए शारदीय नवरात्र के पर्व पर “मिशन शक्ति” के विशेष अभियान “फेज 04” (Mission Shakti Phase-04) के शुभारंभ कलेक्ट्रेट परिसर में दो व चार पहिया वाहनों की जागरूकता रैली को हरीझंडी दिखाते हुए किया गया। कलेक्ट्रेट से रवाना होने के पश्यात यह रैली लखनो, ज्ञानपुर, गोपीगंज होते हुए वापस कलेक्ट्रेट पर समाप्त हुई।

तकनीकी खामी के चलते खेत में उतरना पड़ा एयरफोर्स का हेलीकाप्टर
 13 किलो सोना लेकर जा रहे थे यह लोग, भदोही पुलिस ने आपरेशन चलाकर दबोचा

Mission Shakti Phase-04 के मौके पर निकाली गई रैली के समापन पर संगोष्ठी कर महिला सशक्तिकरण पर बल दिया गया। सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा एलईडी वैन वाहन के द्वारा महिला जागरूकता संबंधित होर्डिंग, स्टैंडी के साथ आठ शॉर्ट वीडियो का प्रसारण कर महिलाओं को विभिन्न क्षेत्रों में जागरूक किया गया।

दूसरी तरफ विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा लखनऊ में सम्मानित किया गया, जिसका सीधा प्रसारण भदोही कलेक्ट्रेट सभागार में किया गया। इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष अनिरुद्ध त्रिपाठी, विधायक औराई दीनानाथ भाष्कर, जिलाधिकारी गौरांग राठी, पुलिस अधीक्षक डा.मीनाक्षी कात्यायन समेत तमाम लोग मौजूद रहे।

पति से झगड़े के बाद वंदना लगाई फांसी, बिन मां का हो गया दुधमुंहा बच्चा
भूत भगाने के बहाने तथाकथित ओझा ने झाड़ियों में लूटी आबरू, एफआईआर दर्ज

भदोही की 21 महिलाओं को मिला सम्मान

इसके पश्चात जनपद में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट से कार्य करने वाली 21 महिलाओं को जनप्रतिनिधियों, जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया व अन्य महिलाओं को भी जागरूक व प्रेरित किया गया। इसी क्रम में महिला कल्याण विभाग की संगीता खन्ना सदस्य बाल कल्याण समिति, किरन विधि सह परिवीक्षा अधिकारी, प्रियंका गुप्ता जिला समन्वयक, महिला शक्ति केंद्र एवं पैरामेडिकल नर्स ज्योति भारती को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया, साथ ही विभाग द्वारा चलाई जा रही योजनाएं- बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, कन्या सुमंगला योजना, बाल सेवा योजना, विधवा पेंशन, स्पॉन्सरशिप योजना, 1098 चाइल्ड लाइन, 112 पुलिस हेल्प लाइन, 1076 जनसुनवाई, 181 महिला हेल्पलाइन, 102 महिला प्रसव हेल्प लाइन, 108 आकस्मिक हेल्पलाइन के बारे जानकारी दी गई।

कल से ग्राम पंचायतों में लगेगी चौपालः राजेश

अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया गया कि महिला बीट द्वारा सभी ग्राम पंचायतों में जाकर 15 से 24 अक्टूबर तक जन चौपाल कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। महिला जागरूकता रैली एवं कलेक्ट सभागार में अपर पुलिस अधीक्षक राजेश भारती, बाल कल्याण समिति अध्यक्ष पीसी उपाध्याय, सीएमओ डा. संतोष कुमार चक, जिला सूचना अधिकारी डा. पंकज कुमार, जिला प्रोबेशन अधिकारी शत्रुघ्न कनौजिया, पुलिस क्षेत्राधिकारी प्रभात राय, जिला प्रोबेशन कार्यालय से राजकुमार गुप्ता, विवेक गुप्ता, गौतम, अजय, गोपाल, दीपक, काफी संख्या में महिला आरक्षी एवं सहायता समूह की महिलाएं उपस्थित रहीं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button