प्रयागराज (आलोक गुप्ता). मोहर्रम के दिन यमुनानगर के लालापुर में दो संप्रदाय के लोगों के बीच हुए विवाद में निष्पक्ष जांच की मांग की गई है। समाजवादी पार्टी के एक प्रतिनिधि मंडल ने जिलाध्यक्ष पप्पूलाल निषाद की अगुवाई में पुलिस कमिश्नर को ज्ञापन सौंपा।
जिलाध्यक्ष पप्पूलाल निषाद ने बताया कि बारा विधानसभा के ग्राम अमिलिया तरहार (थाना लालापुर) में बीते बुधवार को मोनू अंसारी और अन्ना अंसारी पुत्र नफीस अंसारी इत्यादि ताजिया निकाल रहे थे। इसी दौरान अमिलिया उपरहार गांव कुछ लोगों ने पेड़ की डाल तोड़ने को लेकर विवाद खड़ा कर दिया।
पप्पूलाल निषाद ने बताया कि इस मामले में कुछ भाजपा नेताओं के इशारे पर मोनू अंसारी, अन्ना अंसारी, इमरान, मेराज, सरताज आदि के खिलाफ केस दर्ज करवाया गया। आरोपीगण इस समय जेल में हैं।
विधायक संदीप पटेल ने कहा कि अब प्रशासन पर आरोपियों के घर बुलडोजर चलाने का दबाव बनाया जा रहा है। ज़िला मीडिया प्रभारी सूर्यदीप यादव ने बताया की कमिश्नर ज्ञापन सौंपकर निष्पक्ष जांच की मांग की गई है। यदि निष्पक्ष जांच और कार्य़वाही नहीं होती तो सपा धरना-प्रदर्शन करने को मजबूर होगी।
प्रतिनिधि मंडल में समाजवादी अधिवक्ता सभा के राष्ट्रीय महासचिव राकेश यादव, राजू पासी, राममिलन यादव, ननकेश बाबू, मोहम्मद गौस, प्रवीण केसरवानी, रमाकांत यादव, आर्यन रनवी मौजूद रहे।