अवध

‘गुणवत्तापरक प्रशिक्षण देकर युवाओं को समय से सेवायोजित भी कराएं’

प्रतापगढ़ (हरिश्चंद्र यादव). जिलाधिकारी डा. नितिन बंसल की अध्यक्षता में कैंप कार्यालय के सभागार में जिला कौशल समिति एवं कौशल प्रशिक्षण कार्यक्रम की बैठक हुई। जिलाधिकारी ने प्रशिक्षण प्रदाताओं व पीआईए को आवंटित लक्ष्य को समय से पूर्ण करने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने कहा, जिन प्रशिक्षण प्रदाताओं द्वारा प्रशिक्षण शत प्रतिशत पूर्ण नहीं किया गया है उनके विरूद्ध ब्लैकलिस्ट की कार्यवाही के लिए मिशन को पत्र भेजा जाए और समस्त प्रशिक्षण प्रदाताओं को निर्देशित किया कि गुणवत्तापरक प्रशिक्षण कराया जाए एवं प्रशिक्षणार्थियों को सेवायोजित भी समय से किया जाए।

यह भी पढ़ेंः  किसानों, गरीबों के सपने कुचल रही भाजपा सरकारः आरके वर्मा

यह भी पढ़ेंः  पेंशन पाने के लिए 15 जनवरी तक करवाएं आधार का प्रमाणीकरण

यह भी पढ़ेंः आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर टकराए वाहन, दो हादसों में सात की मौत

जिलाधिकारी ने जिला समन्वयक एवं जिला एमआईएस प्रबंधक को निर्देशित किया कि कौशल प्रशिक्षण कार्यक्रम की निगरानी निरंतर करते रहें, जिससे प्रशिक्षण कार्यक्रम गुणवत्तापरक ढंग से संपन्न कराया जा सके। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ईशा प्रिया, उपायुक्त उद्योग/जिला समन्वयक दिनेश कुमार चौरसिया, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी भूपेंद्र सिंह, जिला एमआईएस प्रबंधक वंदना सिंह सहित मृत्युंजय पांडेय व अन्य संबंधित अधिकारी व समस्त प्रशिक्षण प्रदाता आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button