बोर्ड परीक्षा के टॉपर्स से मिले जिलाधिकारी, सम्मानित कर साझा किया छात्र जीवन का अनुभव
जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री ने कहा- जीवन में एक या दो ही लक्ष्य बनाएं और उसे पाने तक मैदान में डटे रहें
मेधावी विद्यार्थी सम्मान समारोह में हाईस्कूल के 52 और इंटर 29 मेरिट धारक बच्चों को किया गया सम्मानित
प्रयागराज (आलोक गुप्ता). जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री ने बुधवार को जिले के टॉपरों को सम्मानित किया। यूपी बोर्ड की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षा में जिले में टॉपटेन के कुल 81 मेधावियों को प्रशस्तिपत्र प्रदान किया गया।
हाईस्कूल की परीक्षा में जनपद स्तर की टॉप 10 सूची में कुल 52 विद्यार्थियों ने और इंटरमीडिएट की जनपद स्तर की टॉप 10 सूची में कुल 29 विद्यार्थियों ने स्थान प्राप्त किया है। इसमें से प्रदेश स्तर पर टॉप 10 सूची में हाईस्कूल परीक्षा में चार और इंटर की सूची में कुल 14 विद्यार्थियों ने स्थान प्राप्त किया हैI जिलाधिकारी ने टॉप 10 सूची में स्थान प्राप्त करने वाले 81 विद्यार्थियों को प्रमाणपत्र व मोमेंटो भेंट कर सम्मानित किया।
Malaysia में फंसे मुलायम को वतन ले आई पुलिस, बेटे को देख परिजनों के छलके आंसू |
वर्क परमिट दिलाने के बहाने 1.5 लाख लेकर टूरिस्ट वीजा पर भेज दिया दुबई |
मेधावी विद्यार्थी सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री ने बच्चों और अभिभावकों की तारीफ करते हुए कहा कि ईमानदारी से की गई मेहनत का परिणाम आज आप सभी के सामने है। यह कठिन परीश्रम का ही परिणाम है कि आज आप सभी को सम्मानित होने का अवसर प्राप्त हुआ। इसीलिए सभी लोग आगे भी तत्परता के साथ मेहनत करें और जनपद का नाम रोशन करें।
शिक्षकों से कहा कि आप सभी लोग अध्यापन कार्य के साथ-साथ सांस्कृतिक, खेलकूद, ड्राइंग, पेंटिंग, क्विज, विशेष दिवसों पर जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन कर प्रोत्साहित करें, जिससे बच्चों का सर्वींगीण विकास हो सके। जिलाधिकारी ने कहा, हर बच्चा अद्वितीय होता है, जरूरत है उसकी क्षमता को पहचानने और उसमें आत्मविश्वास पैदा करने की, ताकि वह सही दिशा में आगे बढ़ सके।
प्रयागराज सांसद प्रो. रीता बहुगुणा जोशी फिर चुनी गईं संयुक्त समिति की सभापति |
नवनिर्वाचित मेयर को CM ने दिया लक्ष्य, भव्य और दिव्य हो Mahakumbh-2025 |
जिलाधिकारी ने बच्चों से कहा, वहजीवन में एक या दो ही लक्ष्य निर्धारित करें और उसे प्राप्त करने के लिए जी-जान लगा दें तो सफलता अवश्य प्राप्त होगी। जिलाधिकारी ने विद्यार्थियो से उनके करियर को लेकर सवाल-जवाब भी किए और अपना संस्मरण सुनाकर उत्साहवर्धन किया।
जिला विद्यालय निरीक्षक पीएन सिंह ने यूपी बोर्ड की 10वीं व 12वीं परीक्षा व परिणाम के बारे में जानकारी दी। डीआईओएस ने बताया कि परीक्षा आयोजन की प्रदेश स्तर पर सराहना की गई है। इस अवसर पर सहायक जिला विद्यालय निरीक्षक प्रभाकर त्रिपाठी, संबंधित विद्यालयों के प्रधानाचार्य, शिक्षक, विद्यार्थियों के अभिभावक सहित माध्यमिक शिक्षा के अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।