आजादी का अमृत महोत्सवः कैंब्रिज हाईस्कूल में याद किए गए आजादी के क्रांतिकारी, लहराया तिरंगा
प्रयागराज (आलोक गुप्ता). आजादी का अमृत महोत्सव के तहत हर घर तिरंगा अभियान को सफल बनाने में कैंब्रिज हाईस्कूल एंड कॉलेज भी आगे रहा। विद्यालय में स्वतंत्रता दिवस का पर्व भी धूमधाम केसाथ मनाया गया। 15 अगस्त को कैंब्रिज हाईस्कूल एंड कॉलेज शंकरगढ़ में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण व आजादी के अमृत महोत्सव पर रंगारंग कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
विद्यालय के प्रबंधक संतोष त्रिपाठी ने ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर उपस्थित सभी अध्यापक, अध्यापिकाओं व सम्मानितजनों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए संतोष त्रिपाठी ने देश की आजादी में शहीद हुए स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि दी और उनके त्याग, बलिदान को याद करते हुए सभी से प्रेरणा लेने का आह्वान किया।
यह भी पढ़ेंः गो तस्कर व सपा के क्षेत्र पंचायत प्रमुख की 3.75 करोड़ की सपंत्ति कुर्क
उन्होंने कहा कि हमारा पूरा मानव समाज जब तक नैतिक रूप से राष्ट्र संचालन के लिए उत्तरदाई नहीं होगा, तब तक सही ढंग से हमारे राष्ट्र का निर्माण होना संभव नहीं है। इस अवसर पर विद्यालय के अध्यक्ष रामचंद्र त्रिपाठी, प्रशासनिक अधिकारी बालेंद्र पांडेय, सामाजिक सेवक सोमनाथ वर्मा, सभासद युवराज सिंह पटेल, कमलेश आदिवासी, अध्यापक मणिशंकर दुबे, धर्मराज कुशवाहा, मनोज तिवारी, पंकज मिश्रा, पंकज श्रीवास्तव, दीपक केसरवानी, सुधीर नारंग, अखिलेश पांडेय, राजेश कुमार, याज्ञवल्क्य द्विवेदी, रीना गोस्वामी, रेखा सिंह, रितु सुसारी, स्मिता, मधु केसरवानी, मीरा श्रीवास्तव, फलक बानो, ऊषा सिंह मौजूद रहीं।
यह भी पढ़ेंः राजस्थान में दलित छात्र की हत्या के विरोध में अधिवक्ताओं का कैंडल मार्च
यह भी पढ़ेंः तुलस्यानी कंस्ट्रक्शन का एमडी अनिल तुलस्यानी विभूतिखंड से गिरफ्तार