त्योहारों पर मेलजोल बढ़ाएं, वैमनस्यता नहीः एसडीएम
थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने कहा-आपकी सेवा के लिए 24 घंटे हाजिर है शंकरगढ़ पुलिस
प्रयागराज (आलोक गुप्ता). चेहल्लुम, शारदीय नवरात्रि, दशहरा और दीपावली के मद्देनजर आज शंकरगढ़ थाने में पीस कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता करते हुए एसडीएम बारा शुभम यादव ने कहा कि त्योहार किसी भी धर्म के हों, सभी आपसी मेलजोल और शांति-सद्भावना की सीख देते हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए सभी लोग आगामी आने वाले दिनों में त्योहार मनाएं। यदि किसी भी प्रकार की समस्या होती है तो तत्काल स्थानीय पुलिस व तहसील प्रशासन से शिकायत कर सकते हैं।
थाना परिसर शंकरगढ़ में आयोजित बैठक में एसडीएम ने क्षेत्र से आए लोगों की समस्याएं भी सुनीं और उनके निदान का आश्वासन दिया। एसओ मनोज कुमार सिंह ने कहा कि शंकरगढ़ पुलिस क्षेत्रवासियों के लिए 24 घंटे उपलब्ध है। किसी भी तरह की समस्या होने पर तत्काल संपर्क करें। उन्होंने बच्चा चोरी की अफवाहों से बचने की अपील की।
यह भी पढ़ेंः 55 लाख की शराब लेकर बिहार जा रहे तीन तस्कर गिरफ्तार
एसओ मनोज कुमार सिंह ने कहा कि शारदीय नवरात्रि में पूजा पंडालों की स्थापना के लिए समिति बनाई जाए और उसकी निगरानी में ही पूजा-अर्चना की जाए। बैठक में बिजली, पानी, साफ-सफाई समेत अन्य मुद्दों पर समस्याएं भी उठाई गईं, जिनके निदान का आश्वासन एसडीएम समेत अन्य विभागीय अधिकारियों ने दिया। बिजली की समस्याओं पर अवर अभियंता रविप्रकाश ने समस्याओं को त्वरित निदान का भरोसा दिलाया।
बैठक में उपनिरीक्षक ऋतुराज सिंह, एसआई अजीत कुमार वर्मा, व्यापार मंडल अध्यक्ष मूलचंद गुप्ता, रतन केसरवानी, जय केसरवानी, विहिप नगर अध्यक्ष सुजीत केसरवानी, अरविंद केसरवानी, अनुज गुप्ता, राजेश केसरवानी, मनोज कुमार, प्रधान प्रतिनिधि में परमेश्वर सिंह, गुलाब सिंह, डॉ मंगलेश, प्रधान सुभाष कुमार, फैजान अहमद नगर पंचायत से मनीष कुमार, अखिलेश, दीपू शुक्ला समेत तमाम लोग शामिल हुए।