अवधराज्य

बारा तहसील में धरनारत किसान नेताओं ने दी तीन दिन की मोहलत

सुनवाई नहीं होने पर खून से चिट्ठी लिख सीएम योगी आदित्यनाथ से जाएंगे मिलने

प्रयागराज (आलोक गुप्ता). जमीन को कब्जामुक्त कराने, नाप कराने, नाली-खड़ंजा से कब्जा हटवाने जैसी कई मांगों को लेकर शुरू हुआ भारतीय किसान यूनियन (किसान) का धरना बुधवार को दसवें दिन भी जारी रहा। बारा तहसील मुख्यालय पर चल रहे धरने के दसवें दिन मंडल महासचिव ने प्रशासन को सिर्फ तीन दिन की मोहलत दी है।

चेताया कि यदि अगले तीन दिन के भीतर उनकी मांगों पर कोई सुनवाई नहीं की जाती तो वह लोग खून से मांगपत्र लिखकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलने जाएंगे। इसकी जिम्मेदारी स्थानीय तहसील व जिला प्रशासन की होगी।

किसान यूनियन ने इस आशय़ का एक ज्ञापनभी एसडीएम बारा को सौंपा। इस मौके पर मंडल महासचिव राकेश त्रिपाठी, कृष्णराज सिंह, प्रतीक सिंह, भैयाजी मिश्र, राजीवचंदेल, मंजूराज आदिवासी, राहुल सिंह कोल आदि मौजूद रहे।

भारतीय किसान यूनियन (किसान) का यह धरना 29 जुलाई को शुरू किया गया था। इस दौरान उपजिलाधिकारी बारा को ज्ञापन सौंप मांगों से अवगत कराया गया था। इसके बाद से यह धरना अनवरत तहसील मुख्यालय पर चल रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button