अवधराज्य

चयन के बावजूद नहीं मिला आवास, सालभर से भटक रहा आदिवासी आलोक

भुक्तभोगी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से लगाई गुहार

प्रयागराज (राहुल सिंह). लंबे समय से सरकारी आवास के इंतजार में बैठे आलोक कुमार का कच्चा मकान भी अब जवाब देने लगा है। खपरैल से छाया हुआ यह मकान बरसात में की स्थानों से टपक रहा है। आगे-पीछे भारी सीलन है। यदि तेज बरसात हो जाए, तो जानमाल के नुकसान भी आशंका है। बावजूद इसके आलोक कुमार को एक कमरे का सरकारी आवास नहीं मिल सका।

कोरांव तहसील क्षेत्र के ग्राम जादीपुर (कपासी कला) के रहने वाले आलोक कुमार पुत्र बाबूलाल ने अब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से आवास के लिए गुहार लगाई है। सीएम को प्रार्थनापत्र भेजते हुए आलोक ने बताया कि वह आदिवासी कोल बिरादरी से ताल्लुक रखता है। पक्का आवास पाने केलिए उसने स्थानीय स्तर पर काफी भागदौड़ की।

इसके बाद उसका नाम मुख्यमंत्री आवास योजना – ग्रामीण वर्ष 2022-2023 (ग्राम जादीपुर, ब्लाक कोरांव) दर्ज किया गया। क्रमांक संख्या 107 पर उसका नाम दर्ज है, बावजूद इसके अभी तक उसे आवास का लाभ नहीं दिया गया।

आलोक ने बताया कि ग्राम प्रधान व ग्राम पंचायत अधिकारी द्वारा स्टांप पेपर पर सत्यापन भी किया गया, लेकिन लेकिन आज तक मुख्यमंत्री आवास नहीँ मिल सका। दो दिसंबर, 2023 को कोरांव समाधान दिवस में भी फरियाद लगाई थी। ग्राम पंचायत अधिकारी द्वारा भ्रामक आख्या प्रेषित कर शिकायत का निस्तारण कर दिया गया। इस आख्या की छायाप्रति भी आलोक ने सीएम को प्रेषित की है।

आलोक ने बताया कि आवास की पात्रता के बाद उसने सारी प्रक्रिया पूरी कर ली है। जिम्मेदारों ने उससे कहा था कि एक सप्ताह में उसके खाते में पैसा आ जाएगा लेकिन सालभर बीतने को हुआ, अभी तक एक ढेला भी नहीं आया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button