राज्य

फतेहपुर में मालगाड़ी के 29 डिब्बे पटरी से उतरे, वंदे भारत समेत 30 गाड़ियां प्रभावित

फतेहपुर/प्रयागराज (आलोक गुप्ता). दिल्ली-हावड़ा (Delhi-Howrah) रेलखंड पर कानपुर प्रयागराज के बीच रमवा स्टेशन यार्ड में रविवार को पूर्वाह्न एक खाली मालगाड़ी बेपटरी हो गई। यह हादसा जिस समय हुआ, मालगाड़ी पूरी रफ्तार में थी और गाड़ी के 29 डिब्बे पटरी से उतर गए और सात डिब्बे एक दूसरे के ऊपर चढ़ गए। रमवा स्टेशन यार्ड फतेहपुर (Fatehpur) जनपद में है। यह मालगाड़ी कानपुर (Kanpur) से पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्टेशन (Pandit Deen Dayal Upadhyaya Junction) की ओर जा रही थी।

Read Also: सोहागी पहाड़ी पर हुए सड़क हादसे में एक मृतक की नहीं हो पाई पहचान

आज सुबह मालगाड़ी के पटरी से उतरने केकारण दिल्ली-हावड़ा रूट पूरी तरह से बाधित हो गया। गाड़ी के वैगन दोनों पटरियों पर फैल गए। इसके अलावा ओएचई वायर के कई पोल भी टूटकर गिर पड़े। इस वारदात की जानकारी होने के बाद तत्काल प्रभाव से प्रयागराज (Prayagraj) से रिलीफ ट्रेन को रवाना कर दिया गया। रेलवे के तमामआलाधिकारी भी इंजीनियरिंग विंग कीटीम के साथ मौके पर पहुंच गए हैं।

Read Also: आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे स्लीपर बस-ट्रक में भिड़ंत, दो यात्रियों की मौत

पीआरओ एनसीआर अमित मालवीय के मुताबिक दोनों ट्रैक के बाधित होने के कारण दिल्ली हावड़ा रेल रूट पर गाड़ियों का आवागमन फिलहाल रोक दिया गया है। अप और डाउन लाइन के बंद होने से वंदेभारत समेत तीस गाड़ियां फंसी हुई हैं। हालांकि कानपुर के पहले और प्रयागराज के पहले की ट्रेनों का रूट डायवर्ट कर दिया गया है। समाचार लिखे जाने तक दिल्ली-हावड़ा रेलखंड पर ट्रेनों का आवागमन बहाल किए जाने का प्रयास जारी था।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button