समाजसेवी ने अशोक कुमार जायसवाल ने नगर पंचायत कोरांव के जनसूचना अधिकारी को दिया प्रार्थनापत्र
प्रयागराज (राहुल सिंह). नगर पंचायत कोरांव के वार्ड संख्या पांच (मालवीय नगर) के रहने वाले समाजसेवी अशोक कुमार जायसवाल ने सूचना का अधिकार (आरटीआई) अधिनियम के तहत नगर पंचायत कोरांव से विभिन्न बिंदुओं पर जानकारी मांगी है।
तीन अलग-अलग आवेदन पत्रों में अशोक कुमार जायसवाल ने अलग-अलग प्रकार की खरीद, संबंधित फर्म, तारीख, डीजल के संबंध में जानकारी मांगी है। पहले आवेदन में अशोक कुमार जायसवाल ने सुपर व्हाइट फाग 100 लीटर, 6000 किलो चूना की खरीद के संबंध में संपूर्ण जानकारी मांगी है।
इसी तरह मालवीयनगर में मुहर्रर अली के घर से ओरिएंटल स्कूल तक और शेखू के घर से लाल कुंवर तक इंटरलाकिंग, नाली और क्रासिंग के कार्य के संबंध में सभी प्रकार के आदेश, भुगतान, बिल आदि की सूचना मांगी है।
एक अन्य आवेदन में स्काई लिफ्ट, वाहन इत्यादि के संबंध में सभी जानकारी की प्रमाणित प्रति देने की मांग की है। जबकि अप्रैल 2023 से 15 जून, 2024 तक नगर पंचायत कोरांव में कुल डीजल चालित वाहनों, कुल डीजल चालित जेनरेटर और अप्रैल, 2023 से अब तक खरीदे गए डीजल का पूरा ब्यौरा सत्यापित प्रतियों में मांगा है।