अवधराज्य

गैंगरेपः कोरांव पुलिस ने आनन-फानन में की दो आरोपियों की गिरफ्तारी

प्रयागराज (राहुल सिंह). कोरांव पुलिस ने गैंगरेप के प्रकरण में दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी क्षेत्र के तहसील मोड़ से की गई है।

कोरांव कस्बे के ही एक मोहल्ले की किशोरी को उस समय अगवा कर लिया गया था, जब वह कोचिंग गई थी, इसके बाद कामांध दरिंदे किशोरी को लेकर कांशीराम आवासीय योजना में गए, जहां सामूहिक दुष्कर्म किया। मामले में अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं होने पर कस्बावासियों में खासा रोष था।

इस मामले में पुराने थाना प्रभारी को लाइन हाजिर किए जाने की तैयारी शुरू हो गई तो हरकत में आई कोरांव पुलिस ने अपराध संख्या 192/2024, बीएनएस की धारा 137(2), 123, 70(2) व 5(G)/6 पॉक्सो एक्ट के मामले में दो वांछितों की तहसील मोड़ से गिरफ्तारी दिखा दी।

गिरफ्त में आए वांछित इम्तियाज अहमद उर्फ राजू पायलट पुत्र जिलानी (निवासी चमनगंज, कस्बा कोरांव) और सिराज अली पुत्र मोहम्मद अली उर्फ गोकुल (निवासी आजाद नगर, कस्बा कोरांव) के खिलाफविधिक कार्यवाही करते हुए चालानभेज दिया गया। गिरफ्तार करने वाली टीम में पुराने प्रभारी के साथ कांस्टेबल धीरज पटेल, सत्यप्रकाश शामिल रहे।

दूसरी तरफ इसी तरह की एक गिरफ्तारी करछना पुलिस ने की है। धारा 376, 504 में वांछित चल रहे अभियुक्त करन सोनकर पुत्र राजू सोनकर (निवासी ग्राम चड़ेरू चौखठा, जिगना, मिर्जापुर) को आज पचदेवरा चौराहा के पास से गिरफ्तार किया गया।

उल्लेखनीय है कि इस मुकदमे में साक्ष्य संकलन के आधार पर 5/6 पॉक्सो एक्ट की बढ़ोत्तरी की गई है। विधिक कार्रवाई करते हुए आरोपी का चालान भेज दिया गया है। यह गिरफ्तार एसआई आकाश कुमार राय ने अपनी टीम के साथ की।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button