अवध

भारत के लिए घातक बनती जा रही नफरत वाली राजनीतिः प्रमोद तिवारी

प्रयागराज (आलोक गुप्ता). कांग्रेस से राज्यसभा सांसद व पार्टी की राष्ट्रीय इकाई के वरिष्ठ नेता प्रमोद तिवारी (Pramod Tiwari) ने कहा, भाजपा की नफरत की राजनीति देश के लिए घातक बनती जा रही है। जनता के मूल मुद्दे बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी, किसानों, मजदूरों व युवाओं की दुर्दशा से ध्यान हटाने के लिए भाजपा की डबल इंजन की सरकारें तेजी से नफरत को बढ़ावा दे रही हैं। प्रमोद तिवारी दो दिनी दौरे पर प्रयागराज आए हैं।

रविवार को एलगिन रोड स्थित अपने निजी आवास पर पार्टी के नेताओं को संबोधित करते हुए प्रमोद तिवारी (Pramod Tiwari) ने कहा, उत्तर प्रदेश के एक स्कूल में जिस तरह एक अध्यापिका ने धार्मिक भेदभाव कर एक बच्चे को दूसरे बच्चों से पिटवाया है, वो भाजपा-आरएसएस की नफरत भरी राजनीति का विचलित कर देने वाला परिणाम है। ऐसी घटनाएं हमारी वैश्विक छवि पर कालिख पोत देती हैं। यह संविधान के खिलाफ है।

डबल इंजन की दोहरी मार झेल रहे गांव-शहर के लोगः नरेंद्र सिंह
 बार्डर पर तैनात जवानों की कलाई पर सजेगी लायंस क्लब की राखी

इस दौरान यमुनापार कांग्रेस के जिलाध्यक्ष अरुण तिवारी के नवजात पौत्र के आकस्मिक निधन पर मेजा स्थित उनके आवास पहुंचकर शोकाकुल परिवार के प्रति संवेदना प्रकट की। इस मौके पर सांसद प्रमोद तिवारी ने जनपद के कांग्रेसजनों से बूथ स्तर पर संगठन को मजबूत करने का आह्वान किया।

इस दौरान गंगापार अध्यक्ष सुरेश यादव, शहर अध्यक्ष प्रदीप मिश्र अंशुमन, पूर्व विधायक विजय प्रकाश, सुधाकर तिवारी, हरिकेश त्रिपाठी, फुजैल हाश्मी, संजय तिवारी, उज्ज्वल शुक्ल, मुकुंद तिवारी, हसीब अहमद, अनिल पांडेय, गौरव पांडेय, रजनीश विश्रामदास, मनोज पासी, दिनेश सोनी, नागेश पांडेय, मोहम्मद हसीन समेत आदि लोग मौजूद रहे।

440 के स्थान पर 165 घरों में ही दिया पेयजल का कनेक्शन, डीएम ने जताई नाराजगी
मनमानीः बरसात में भी पानी को तरस रहा अमृत सरोवर, ऊंचाई पर बिछा दी पाइप

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button