प्रयागराज. उपजिलाधिकारी कोरांवकी कोर्ट से एक फाइल एसडीएम मेजा के समक्ष नहीं पहुंच सकी। इस प्रक्रिया को लंबित हुए नौ माह बीत चुके हैं। ग्राम प्रधान जगदीश सिंह ने मामलेकी शिकायत जनसुनवाई पोर्टल पर की है और राजस्व विभाग सेफाइल को अविलंब ट्रांसफर किए जाने की मांगकी है।
प्रधान जगदीश सिंह का कहना है कि 12 दिसंबर, 2023 को एसडीएम कोर्ट कोरांव से एसडीएम मेजा दफ्तर तक फाइल जाना था, लेकिन अभी तक फाइल एसडीएम मेजा को नहीं भेजी गई। धारा 35 के वाद मिला कुमारी बनाम भाईलाल (ग्राम मैलहा, तहसील मेजा) की फाइल को पेंडिंग हुए नौ माह बीत चुके हैं। जब भी एसडीएम कोर्ट कोरांव के बाबू से पूछा जाता है, वह हस्ताक्षर न होने का बहाना बनाकर मामले को टरका देते हैं। प्रधान जगदीश सिंह ने आरोप लगाया कि जान-बूझकर मामले को टरकाया जा रहा है।