अवधराज्य

अमूल्य है आजादी, हर दिल में हो देशभक्ति की भावनाः संजय गुप्ता

प्रेसीडेंसी स्कूल भीटी में मनाया गया आजादी का पर्व, प्रबंधक ने फहराया झंडा

कौशांबी (आलोक गुप्ता). 78वां स्वतंत्रता दिवस जनपद के प्रेसीडेंसी स्कूल भीटी धूमधाम से मनाया गया। स्कूल ड्रेस में बच्चों ने मां भारती को नमन किया। प्रबंधक संजय गुप्ता ने ध्वजारोहण कर देश पर कुर्बान होने वालों को नमन किया। बच्चों ने देशभक्ति से ओत-प्रोत रंगारंग सांस्कृतिक कार्य़क्रम प्रस्तुत किया। इन कार्यक्रमों में बच्चों के भीतर छिपी देशभक्ति की भावना भी परिलक्षित हुई।

प्रबंधक संजय गुप्ता ने कहा, 15 अगस्त, 1947 के दिन भारत ने एक नया सवेरा देखा था। उसी दिन हमने ब्रिटिश रूल से आजादी पाई। यह दिन भारत के इतिहास में स्वर्णअक्षरों में दर्ज हो गया। उपनिवेश खत्म हुआ और भारत ने एक खुले वातावरण में सांस ली। यह आजादी अमूल्य है। इसे पाने के लिए देश के करोड़ों लोगों ने कुर्बानी दी। इसमें बहुत से ज्ञात हैं तो बहुतों का त्याग और समर्पण किसी को मालूम ही नहीं।

इसलिए, देशप्रेम की भावना हर दिल में परिलक्षित होनी चाहिए। अब इस देश के नवनिर्माण की बागडोर आप सभी के हाथों में है। प्रिंसिपल सीमा पवार ने बच्चों और अभिभावकों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी। इस दौरान शिक्षा में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले बच्चों को पुरस्कृत किया गया।

बच्चों ने देशभक्ति गीतों पर नृत्य करके और देशभक्ति से लबरेज गीत प्रस्तुत किए। इस मौके पर प्रगति केसरवानी, प्रीती, शाजिया, साक्षी, मनोरमा, शांति, अनुराधा, राहुल, आलोक, रजनीश, सुनीता आदि मौजूद रहीं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button