शिक्षक साथियों ने शोकाकुल परिवार को दिया 2.32 लाख रुपये का सहयोग
प्रयागराज (आलोक गुप्ता). विकास खंड शंकरगढ़ के कंपोजिट विद्यालय करिया खुर्द में तैनात शिक्षक रविप्रकाश के निधन पर शिक्षक साथियों ने शोक व्यक्त किया है। बीईओ के साथ तमाम शिक्षक रविप्रकाश के घर पहुंचे और 2.32 लाख रुपये का सहयोग प्रदान किया। बताते चलें कि रविप्रकाश का आकस्मिक निधन 19 जनवरी को हो गया था। रविप्रकाश के परिवार में उनकी पत्नी पुष्पा और 15 वर्ष की बेटी स्वेक्षा सिंह और छह वर्षीय बेटा आरुष सिंह है।
बीईओ शंकरगढ़ शैलपति यादव के साथ तमाम शिक्षक साथी दिवंगत शिक्षक रविप्रकाश के घर पहुंचे और उनकी पत्नी व बच्चों से मुलाकात कर ढांढस बंधाया। शिक्षक साथियों ने कहा कि वह लोग सदैव हर प्रकार की मदद के लिए तत्पर रहेंगे। इस दौरान सभी अध्यापकों के सहयोग से एकत्र किए गए 2.32 लाख रुपये का सहयोग स्व. रविप्रकाश की पत्नी पुष्पा सिंह को सौंपा गया।
बीईओ शैलपति यादव ने कहा कि इसके अलावा अन्य विभागीय मदद भी की जा रही है। इस मौके पर शिक्षक ब्रजेश सिंह, कल्याणचंद्र द्विवेदी, धर्मेंद्र पांडेय, मनमोहन सिंह, अशोक यादव, विजय कुमार सिंह, नृपेंद्र सिंह,राजेंद्र सिंह, अमर सिंह, नेपाल, प्रमोद सिंह, मान सिंह, ब्रजेंद्र, मनीष सिंह समेत तमाम शिक्षक साथी मौजूद रहे।