प्रयागराज (आलोक गुप्ता). प्रयागराज-वाराणसी नेशनल हाईवे पर स्थित शास्त्री पुल पर मंगलवार को एक विद्युत पोल बाइक सवार के ऊपर गिर गया, जिससे बाइक सवार असंतुलित होकर बाइक समेत गिर पड़ा। सिर पर पोल गिरने से उसका सिर फट गया है। मामले में झूंसी पुलिस को तहरीर दी गई है।
बताते चलें कि कुंभ मेला के मद्देनजर शास्त्री पुल पर बिजली के कार्यों की मरम्मत करवाई जा रही है। इसके लिए बाकायदा ठेकेदार की निगरानी में मजदूर कार्य में लगे हुए हैं। मंगलवार को भी यह कार्य किया जा रहा था। इसी दौरान एक विद्युत पोल अचानक गिर पड़ा। जिस दौरान यहपुल गिरा, नीचे से गुजर रहा एक बाइक सवार पोल की चपेट में आकर लहूलुहान होगया। बिजली का पोल सड़क के बीचोबीच गिरने से जाम की स्थिति बन गई।
हादसे के बाद कार्य करवा रहा ठेकेदार और मजदूर मौके से भाग निकले। हादसे के बाद राहगीरों ने ही घायल बाइक सवार को अस्पताल पहुंचाया, जहां उसके उपचार किया गया। मामलेमें घायल युवक के परिजनों ने झूंसी पुलिस को तहरीर दी है।