एएनएम नियुक्तिः सांसद रीता जोशी ने चयनित अभ्यर्थियों को सौंपा नियुक्ति पत्र
कहा- यातायात की सुगमता वाले केंद्रों पर तैनाती दिए जाने का निर्देश
प्रयागराज (आलोक गुप्ता). अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के द्वारा चयनित 1573 एएनएम को नियुक्ति दे दी गई। मंगलवार को प्रयागराज में 37 एएनएम को सांसद रीता जोशी ने नियुक्ति पत्र सौंपा। रीता बहुगुणा जोशी की अध्यक्षता में सीएमओ कार्यालय के सभागार में आयोजित कार्यक्रम में सांसद ने 37 एएनएम कार्यकत्रियों को नियुक्ति पत्र पाने की बधाई दी।
कहा कि आज आप सबको प्रदेश के सभी नागरिकों को अच्छी स्वास्थ्य सुविधा देने की बहुत बड़ी जिम्मेदारी मिली है, जिसे आप सभी लोग पूरी तन्मयता, साफ नीयत व ईमानदारी से निभाएं। सांसद ने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं में जच्चा-बच्चा की देखभाल सरकार की मुख्य प्राथमिकताओं में से एक है, इसलिए इसे और बेहतर बनाने की जिम्मेदारी आप सभी पर होगी। इसका उद्देश्य है कि हमारी महिला शक्ति सशक्त रहे और हमारी भावी पीढ़ी भी मजबूत रहे और हर प्रकार के रोगो से मुक्त रहे।
वाद-विवाद, चित्रकला और निबंध प्रतियोगिता में दिखी जल संरक्षण की ललक |
22 जुलाई और 15 अगस्त को रोपे जाएंगे 7547660 पौधे, जियो टैगिंग के निर्देश |
सांसद ने कहा, सरकार के प्रयास से ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार होने से शिशु मृत्युदर, बाल मृत्युदर, मातृमृत्यु दर में गिरावट आई है। सांसद ने मुख्य चिकित्साधिकारी से नवनियुक्त एएनएम की सुरक्षा पर विशेष ध्यान देने एवं उन्हें यातायात की सुगम व्यवस्था वाले केंद्रों पर नियुक्त करने का सुझाव दिया। इस अवसर पर सीएमओ आशू पांडेय, डिप्टी सीएमओ, नवनियुक्त एएनएम के पारिवारिक सदस्य मौजूद रहे।
Death by Electrocution: आम तोड़ने पेड़ पर चढ़ा था किशोर, उतारी गई लाश |
सारीपुर विद्युत दुर्घटना में लाइनमैन की सेवा समाप्त, अवर अभियंता सस्पेंड |