रोजगार मेले में 140 अभ्यर्थियों को मिला नियुक्ति पत्र
क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय परिसर में कंपनियों ने लिया साक्षात्कार
प्रयागराज (आलोक गुप्ता). क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय, परिसर में मंगलवार को रोजगार मेले का आयोजन किया गया। इस दौरान विभिन्न कंपनियों ने साक्षात्कार के जरिए 140 अभ्यर्थियों का चयन विभिन्न पदों के लिए किया।
रोजगार मेले में निजी क्षेत्र की कंपनी कंपनी रोपन ट्रांसपोर्टेशन प्राइवेट लिमिटेड (रैपीडो) द्वारा 10, ब्राइट फ्यूचर आर्गेनिक हर्बल्स एंड आयुर्वेदिक द्वारा 40, एलआईसी आफ इंडिया द्वारा पांच, डस्की स्टेलियन कंसलटेंसी सर्विस द्वारा 48, गोल्डेन फार्मा आर्गेनिक एग्रीकल्चर द्वारा 26 एवं जी4एस सिक्योर साल्यूशन द्वारा 11 अभ्यर्थियों का चयन किया गया।
यह भी पढ़ेंः राजधानी लखनऊ में दूसरे दिन कोचिंग सेंटर में लगी आग, कोई हताहत नहीं
उक्त मेले में कुल 140 अभ्यर्थियों का चयन किया गया। मेले में लगभग 243 बेरोजगार अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। रोजगार मेले में आए हुए अभ्यर्थियों की प्रीप्लेसमेंट काउंसिलिंग का भी आयोजन किया। रोजगार मेले का उद्घाटन रत्नाकर अस्थाना, सहायक निदेशक सेवायोजन द्वारा किया गया। इस रोजगार मेले में सेवायोजन कार्यालय, प्रयागराज के समस्त अधिकारियों/कर्मचारियों ने सहयोग किया।