फर्राटा रेस, लंबी कूद, ऊंची कूद में बच्चों ने दिखाई प्रतिभा
खंड स्तरीय प्रतियोगिता के सफल प्रतिभागियों को जिला स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने का मिलेगा मौका
प्रयागराज (आलोक गुप्ता). राजा कमलाकर इंटर कालेजमें गुरुवार को खंड स्तरीय ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। उद्घाटन प्रधानाचार्य अनयप्रताप सिंह ने किया। युवा कल्याण के तत्वावधान मेंआयोजित प्रतियोगिताओं में बच्चों ने दौड़ के साथ-साथ लंबी कूद और ऊंची कूद में भी बेहतरीन खेल प्रतिभा का परिचय दिया।
खंड स्तरीय ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता में 100 मीटर, 200, 400, 800 मीटर और 1500 मीटर दौड़ का आयोजन किया गया। लंबी कूद व ऊंची कूद में बच्चों ने बेहतरीन खेल कौशल दिखाया। इसके अलावा गोला फेंक, डिस्कस थ्रो, जेबलिन थ्रो, वॉलीबाल और कबड्डी प्रतियोगिता में बच्चों ने जोर-आजमाइश की। प्रतियोगिता के सफल प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र देकर जिला स्तरीय प्रतियोगिता के लिए अभी से तैयारी करने का आह्वान किया गया। खंड स्तरीय प्रतियोगिता के सफल बच्चों को जिला स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए भेजा जाएगा।
यह भी पढ़ेंः राजपथ नहीं अब कर्तव्य पथः PM Nrendra Modi ने कहा- गुलामी के प्रतीकों से मिली मुक्ति, देश को आगे ले जाएगा कर्तव्यपथ
प्रधानाचार्य अनय प्रताप सिंह ने बताया कि ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी को जिला स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने का मौका मिलेगा। कहा, बच्चों की संपूर्ण प्रतिभा को निखारने में खेलकूद का अहम रोल होता है। इस तरह के आयोजनों से बच्चों को एक मंच मिलता है, जिस पर वह अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हैं। राजा कमलाकर इंटर कालेज खेल प्रतिभाओं को आगे भी मंच प्रदान करता रहेगा। उन्होंने सभी विजयी प्रतिभागियों को आगे के लिए शुभकामनाएं दीं।