ताज़ा खबरभारतसंसार

शेख हसीना के अपदस्थ होते ही हिंदुओं को बनाया निशाना, मंदिरों पर हमले, अत्याचार

The live ink desk. पड़ोसी बांग्लादेश में शेख हसीना सरकार का तख्तापलट करने के बाद हिंसा की आग में मंदिर और हिंदुओं के मकान स्वाहा हो रहे हैं। बांग्लादेश में खास हिंसक वर्ग के द्वारा हिंदू परिवारों को टारगेट करने के साथ-साथ मंदिरों को भी निशाना बनाया गया।

हिंसक भीड़ ने ढाका के इंदिरा गांधी सांस्कृतिक केंद्र और चार हिंदू मंदिरों पर हमला किया है। जमकर तोड़फोड़ की गई। हिंदू घरों में घुसकर महिलाएं, बेटियों की इज्जत के साथ खिलवाड़ किए जाने की भी खबर है।

बांग्लादेश के हिंदू, बौद्ध और इसाई एकता परिषद के नेता काजोल देबनाथ के मुताबिक, देश के चार मंदिरों पर हमले हुए हैं। इन हमलों में मंदिरों को नुकसान हुआ है। पूर्व पीएम शेख हसीना के सत्ताविहीन होने के बाद हिंदू समुदाय के लोगों में खासा डर बना हुआ है।

उग्र भीड़ ने जिस भारतीय सांस्कृतिक केंद्र को निशाना बनाया, उसका उद्घाटन मार्च, 2010 में हुआ था। इस केंद्र में योग, हिंदी, भारतीय शास्त्रीय संगीत और भारतीय नृत्य कलाओं का प्रशिक्षण दिया जाता है। इस केंद्र में एक पुस्तकालय भी है, जिसमें भारत से संबंधित 21 हजार पुस्तकों का संग्रह है।

बांग्लादेश में हिंदू मंदिरों व परिवारों को निशाना बनाए जाने के कई वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर किए जा रहे हैं, जिसमें मकान के अंदरसे महिलाएं, युवतियां बेबसी में चीखती-चिल्लाती नजर आ रही हैं।

अंतरराष्ट्रीय सीमा पर फंसे 300 भारतीय ट्रक

दूसरी तरफ, भारत-बांग्लादेश के बीच होन वाले कारोबार पर भी स हिंसा का असर पड़ा है। हिंसा भड़कने के बाद भारत-बांग्लादेश सीमा पर 300 भारतीय ट्रक फंसे हुए हैं। ट्रकों की आवाजाही रूकने पर पेट्रापोल के क्लीयरिंग एजेंट्स स्टाफ वेलफेयर एसोसिएशन के सचिव कार्तिक चक्रवर्ती ने मीडिया को बताया कि पेट्रापोल लैंड पोर्ट से माल की आवाजाही सोमवार को रुकने से ट्रकों की फिलहाल के लिए बंद हो गई है। मौजूदा समय में बांग्लादेश की तरफ 250-300 भारतीय ट्रक फंसे हुए हैं।

दोनों तरफ से 700 ट्रकों की होती आवाजाही

पेट्रापोल भारत-बांग्लादेश की सीमा पर स्थित लैंड पोर्ट है। सचिव कार्तिक चक्रवर्ती के मुताबिक हम बांग्लादेश के नये प्रशासन से ट्रकों, माल और ड्राइवरों की सुरक्षा सुनिश्चित करने का अनुरोध करेंगे। गौरतलब है कि औसतन हर रोज 450-500 ट्रक भारत से दक्षिण एशिया के सबसे बड़े लैंड पोर्ट पेट्रापोल के माध्यम से बांग्लादेश जाते हैं। लगभग 150-200 ट्रक बांग्लादेश से भारत की तरफ आते हैं।

22 लाख लोग हर साल करते हैं आवागमन

इसके अलावा लगभग 22 लाख लोग पेट्रापोल चेक प्वाइंट के माध्यम से सीमा पार कर आवाजाही करते हैं। पेट्रापोल बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले के बनगांव में स्थित है, जो भारत और बांग्लादेश के बीच अंतरराष्ट्रीय सीमा पर है। यह कोलकाता से लगभग 80 किलोमीटर की दूरी पर है। वहीं, एलआईसी ने कहा है कि एलआईसी ऑफ बांग्लादेश लिमिटेड का कार्यालय सात अगस्त तक बंद रहेगा।

बीएसएफ के डीजी आज करेंगे सीमा का दौरा

सीमा सुरक्षा बल के महानिदेशक दलजीत सिंह चौधरी बांग्लादेश से लगे संवेदनशील सीमा क्षेत्रों का आज निरीक्षण करेंगे। उन्‍होंने कहा कि आवश्यकता पड़ने पर इन क्षेत्रों में बल के जवानों की संख्या बढ़ाई जाएगी। दलजीत सिंह चौधरी ने पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले के पेट्रापोल में आव्रजन विभाग के अधिकारियों से बातचीत की। इससे पहले डीजी ने पेट्रापोल (अंतरराष्ट्रीय चेकपोस्ट) में सीमा सुरक्षा बल के अधिकारियों के साथ बैठक की और बाद में बेनापोल और पेट्रापोल सीमा क्षेत्रों के बीच शून्य बिंदु का दौरा किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button