The live ink desk. बांग्लादेश में चल रही राजनीतिक उठापटक के बीच भारत इस पर कड़ी नजर बनाए हुए है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार देर रात एक हाईलेवल मीटिंग की। दूसरी तरफ अपना देश छोड़कर भारत आईं पूर्व पीएम शेख हसीना को राजनीतिक शरण देने के बारे में कोई अधिकृत जानकारी सामने नहीं आई है।
बांग्लादेश में पीएम आवास खाली करने के बाद शेख हसीना बांग्लादेशी विमान से भारत पहुंची। डीडी न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक उनका (शेख हसीना) ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट सोमवार की शाम करीब 5:36 बजे हिंडन एयरबेस पर लैंड हुआ। इसके बाद राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजीत डोभाल ने उनसे मुलाकात की। बांग्लादेश की नेता शेख हसीना ने हिंडन एयरबेस पर एनएसए अजीत डोभाल के साथ डेढ़ घंटे तक बैठक की और बांग्लादेश के मौजूदा हालात पर चर्चा की।
पश्चिमी वायु कमान प्रमुख एयर मार्शल पीएम सिन्हा ने भी हिंडन एयरबेस पर शेख हसीना (Shiekh Hasina) से मुलाकात की। एनएसए (NSA) और वरिष्ठ सैन्य अधिकारियों से मुलाकात के बाद शेख हसीना को फिलहाल हिंडन एयरबेस पर ही कड़े सुरक्षा इंतजामों के साथ रखने का फैसला लिया गया।
भारत के पड़ोसी बांग्लादेश में बदलते घटनाक्रम को देखते हुए भारतीय वायुसेना, सेना पूर्वी सेक्टर में हाई अलर्ट मोड पर है। शेख हसीना के भारतीय वायु क्षेत्र में प्रवेश करते समय भारतीय सेना और वायुसेना ने सक्रिय भूमिका निभाई। एनएसए (NSA) अजीत डोभाल हर स्थिति पर कड़ी नजर रख रहे थे।
शेख हसीना के ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट सी-130 को सुरक्षा देने के लिए दो राफेल विमानों को उड़ाया गया। शेख हसीना को लेकर भारत आ रहे बांग्लादेशी सी-130 को सुरक्षा प्रदान करने के लिए पश्चिम बंगाल की हाशीमारा स्क्वाड्रन से दो राफेल नेउड़ान भरी। भारतीय सेना को जरूरत पड़ने पर किसी भी कार्रवाई के लिए तैयार रहने को कहा गया था।
दूसरी तरफ, बांग्लादेस की पूर्व पीएम शेख हसीना ने अभी तक भारत में राजनीतिक शरण नहीं मांगी है। उनके यूनाइटेड किंगडम में राजनीतिक शरण मांगने की संभावना जताई जा रही है। यूके में शेख हसीना की बहन रेहाना नागरिक हैं। हालांकि, ब्रिटेन सरकार ने बांग्लादेश में पिछले कुछ हफ्तों के दरम्यान हुई घटनाओं की संयुक्त राष्ट्र के नेतृत्व में स्वतंत्र जांच की मांग करके एक तरफ से राजनीतिक शरण नहीं देने के संकेत दिए हैं।