ताज़ा खबरसंसार

गरीब देशों में गिना जाता था बांग्लादेश, शेख हसीना ने बढ़ाई हैसियतः सजीब वाजेद

The live ink desk. आगजनी, हिंसा, लूटपाट, महिला हिंसा की आग में झुलस रहे बांग्लादेश में आखिरकार तख्तापलट हो ही गया। सोमवार को पीएम शेख हसीना के देश छोड़ने के बाद हालात और बेकाबू हो गए। इस दौरान महिलाओं पर अत्याचार की खबरें भी सामने आईं।

पूर्व पीएम शेख हसीना के देश छोड़ने के 24 घंटे के भीतर बांग्लादेश में पल-पल बदलते-बिगड़ते हालातों के बीच सजीब वाजेद जाय का बयान सामने आया है। सजीब वाजेद राय, देश छोड़ चुकी पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के बेटे हैं।

पेशे से आईटी उद्यमी और प्रधानमंत्री के आईसीटी सलाहकार रह चुके सजीब वाजेद ने दावा किया है कि उनकी मां (शेख हसीना) अब राजनीति में वापसी नहीं करेंगी। पूर्व आधिकारिक सलाहकार सजीब वाजेद ने मीडिया को दिए साक्षात्कार में बताया कि उनकी मां हसीना ने परिवार के आग्रह पर अपनी सुरक्षा के लिए देश छोड़ा है।

लंदन में एक एजेंसी दिए एक साक्षात्कार में सजीब वाजेद जाय ने कहा कि उनकी मां शेख हसीना की अब राजनीतिक वापसी नहीं होगी। उनकी मां शेख हसीना रविवार से ही इस्तीफा देने पर विचार कर रही थीं। उन्होंने (शेख हसीना) 15 साल तक बांग्लादेश पर शासन किया, लेकिन हालिया घटनाओं को लेकर बहुत निराश थीं।

सजीब जाय ने अपनी मां के कार्यकाल का जिक्र करते हुए कहा, जब हसीना ने देश की सत्ता संभाली तो बांग्लादेश गरीब देश हुआ करता था। आज इसे एशिया के उभरते देशों में से एक माना जाता है। प्रदर्शनकारियों से निपटने में सरकार द्वारा सख्ती बरतने के आरोपों को खारिज करते हुए जाय ने कहा, पुलिसकर्मियों को पीट-पीटकर मार डाला गया है। जब भीड़ लोगों को पीट-पीटकर मार रही हो तो आप पुलिस से क्या उम्मीद करेंगे।

इन दावों के इतर बांग्लादेश में शेख हसीना के देश छोड़ने के बाद सेना ने सत्ता संभाल ली है, लेकिन पूरे देश में अराजकता के हालात हैं। एक अन्य साक्षात्कार में सजीब वाजेद जाय ने कहा, अगर स्थिति पर काबू नहीं किया गया तो बांग्लादेश फिर से पाकिस्तान बन जाएगा। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर एक वीडियो भी शेयर किया है। कहा, सरकार प्रदर्शनकारियों की मागें सुन रही थी, लेकिन वह एक-एक कर अपनी मांगें बढ़ाते जा रहे थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button