संसार

Dubai में आज होगा पहले Hindu temple का उद्घाटन

नई दिल्ली (the live ink desk). खाड़ी देश (Gulf countries) संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के दुबई में पहला हिंदू मंदिर आज, मंगलवार से श्रद्धालुओं के लिए खोल लिया जाएगा। गल्फ न्यूज के अनुसार मंदिर के उद्घाटन समारोह में संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के सहिष्णुता और सह अस्तित्व मंत्री शेख नाहयान बिन मुबारक अल नाहयान (Minister Sheikh Nahyan bin Mubarak Al Nahyan) और संयुक्त अरब अमीरात (United Arab Emirates) में भारतीय राजदूत संजय सुधीर (Indian Ambassador Sanjay Sudhir) मुख्य अतिथि होंगे। इस दौरान कम्युनिटी डेवलपमेंट अथॉरिटी सीडीए के आलाधिकारी भी मौजूद रहेंगे।

उल्लेखनीय है कि यह मंदिर दुबई के वरशिप विलेज में बनाया गया है। यहां पहले से ही कई चर्च और गुरुनानक दरबार (गुरुद्वारा) भी मौजूद हैं। आधिकारिक उद्घाटन से पहले एक सितंबर को मंदिर को आंशिक तौर पर खोल दिया गया था। अब तक हजारों लोग मंदिर की झलक देख चुके हैं। यहां सभी धर्मों के लोग जा सकते हैं।

यह भी पढ़ेंः North Korea ने उत्तरी जापान के ऊपर दागी ballistic missile

नवरात्रि में यहां नौ दिनों तक विशेष पूजा का आयोजन किया जाएगा। अब तक मंदिर में प्रवेश के लिए मंदिर की वेबसाइट पर क्यूआर कोड के जरिए अपॉइंटमेंट बुक करना पड़ता था, फिलहाल मंगलवार को उद्घाटन कार्यक्रम के कारण आम जनता को प्रवेश नहीं मिलेगा, लेकिन बुधवार से यह सभी के लिए खोल दिया जाएगा।

मंदिर में 16 भगवान की मूर्तियां और फोटो हैं। संयुक्त अरब अमीरात (United Arab Emirates) में करीब 3500000 भारतीय रहते हैं। इसमें सभी धर्मों के लोग शामिल हैं। कुल मिलाकर खाड़ी देश संयुक्त अरब अमीरात में इस मंदिर के उद्घाटन से हिंदू धर्म के लोग खासे उत्साहित और खुश नजर आ रहे हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button