संसार

Olympic Games 2028: Los Angeles में देखने को मिलेगी चौके-छक्के की बरसात

The live ink desk. साल 2028 में अमेरिका के लॉस एंजिल्स (los Angeles) में होने वाले ओलंपिक खेलों (Olympic Games) में क्रिकेट (Cricket) को शामिल किया जा सकता है। इस बारे में इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने जानकारी दी है। एक बयान के मुताबिक लॉस एंजेलिस 2028 (los Angeles) ओलंपिक के आयोजकों ने खेल की श्रेणी में क्रिकेट को शामिल करने का सुझाव दिया है। ओलंपिक खेलों में क्रिकेट को शामिल कर लिए जाने से इसका रोमांच और बढ़ जाएगा।

इस बारे में आईसीसी (ICC) के अध्यक्ष ग्रेग बार्कले ने कहा, हमें खुशी है कि लॉस एंजेलिस 2028 ((los Angeles) 2028) के आयोजकों ने क्रिकेट को ओलंपिक खेलों (Olympic Games) में शामिल करने की सिफारिश की है। यदि क्रिकेट ओलंपिक में शामिल किया जाता है तो यह 128 साल बाद होगा।  द गार्जियन की रिपोर्ट के अनुसार 2028 के लॉस एंजिल्स में होने वाले ओलंपिक में क्रिकेट के साथ फ्लैग फुटबाल, बेसबाल, सॉफ्टबॉल को भी शामिल किया जाएगा।

Israel-Palestine war: अब तक 1600 से अधिक लोगों ने गंवाई जान, 3000 से अधिक घायल
हार्वर्ड यूनिवर्सिटी की प्रोफेसर Claudia Goldin को मिला अर्थशास्त्र का नोबेल

आईसीसी (ICC) ने कहा कि दो साल तक उसने 2028 के आयोजकों के साथ मिलकर क्रिकेट को शामिल करने को लेकर काम किया और अब जाकर आयोजक ने जिन खेलों को ओलंपिक में शामिल करने के लिए सूची जारी की है, उसमें क्रिकेट भी शामिल है। गौरतलब है कि साल 1900 में क्रिकेट को जगह मिली थी। 128 साल पहले क्रिकेट को ओलंपिक में जगह मिली थी।

माना जा रहा है कि ओलंपिक में क्रिकेट का T-20 मैच खेला जाएगा। फिलहाल ओलंपिक कमेटी की सिफारिश पर आखिरी मुहर अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक कमेटी लगाएगी, जिसका फैसला भारत में हो रहे क्रिकेट वर्ल्ड कप के दौरान लिया जा सकता है। कुल मिलाकर क्रिकेट प्रशंसकों के लिए यह बहुत ही अच्छी खबर है। मालूम हो कि साल 19 00 ग्रीष्मकालीन ओलंपिक फ्रांस में आयोजित हुआ था, जिसमें क्रिकेट खेला गया था और अब क्रिकेट शामिल होता है तो यह 128 बाद फिर से ओलंपिक में क्रिकेट का रोमांच देखने को मिलेगा।

Olympics 2024: फ्रांस में हिजाब पहन सकेंगे ओलंपिक में भाग लेने वाले खिलाड़ी
एशियन गेम्स 2022ः नौ बरस बाद भारत को हाकी में गोल्ड, ओलंपिक का टिकट पक्का

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button