फीफा वर्ल्ड कपः ब्राजील ने दक्षिण कोरिया और क्रोएशिया ने जापान को हराया
नई दिल्ली (the live ink desk). कतर में चल रहे 22वें फीफा वर्ल्ड कप फुटबॉल टूर्नामेंट दिन-प्रतिदिन रोमांचक होता जा रहा है। सोमवार को देर रात खेले गए प्री क्वार्टर फाइनल मुकाबले में ब्राजील ने दक्षिण कोरिया को 4–1 के बड़े अंतर से हरा दिया है। इस जीत के साथ ही पांच बार की विश्व चैंपियन ब्राज़ील की टीम क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर चुकी है।
क्वार्टर फाइनल में ब्राजील की टीम का मुकाबला क्रोएशिया से होगा। मालूम हो कि ब्राजील के लिए नेमार ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। पिछले दो मैचों से चोट के कारण बाहर रहने वाले नेमार ने सोमवार को शानदार तरीके से एक गोल किया। यह उनका 76वां गोल था। अब वह ब्राजील के लिए सबसे अधिक गोल करने वाले महानतम खिलाड़ी पेले से मात्र दो गोल दूर हैं।
यह भी पढ़ेंः FIFA World Cup: फ्रांस और इंग्लैंड ने क्वार्टर फाइनल किया पक्का
यह भी पढ़ेंः लालू यादव का किडनी ट्रांसप्लांट सफल, बेटी रोहिणी आचार्य ने डोनेट की है किडनी
यह भी पढ़ेंः Nagar Panchayat Reservation: अंत समय में दिग्गजों को लगा करारा झटका
इसके अतिरिक्त वीनीसीयस जूनियर और लुकासा पेक्वेटा ने भी एक-एक गोल दागे। इसी कड़ी में सोमवार को ही खेले गए मैच में क्रोएशिया ने जापान को हरा दिया। पेनल्टी शूटआउट के इस मुकाबले में क्रोएशिया ने जापान को 3–1 से हराया। अब इस जीत के साथ क्रोएशिया भी क्वार्टर फाइनल में पहुंच चुकी है।
मालूम हो कि क्रोएशिया और जापान दोनों ही टीमें निर्धारित और अतिरिक्त समय तक 1–1 से बराबरी पर चल रही थीं। इसके पश्चात पेनेल्टी शूटआउट के जरिए मैच का फैसला हुआ। फिलहाल पेनल्टी शूटआउट में भी जापान की तीन कोशिश नाकाम रही। सिर्फ असानो ही गोल दाग सके। इसी क्रम में क्रोएशिया के मार्को ली बाजा के अलावा सभी खिलाड़ियों ने गोल किए और क्रोएशिया ने आखिरकार जीत दर्ज कर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया।