ताज़ा खबरसंसार

17 साल की अवस्था में ब्राजील को विश्वकप का तोहफा देने वाले महान खिलाड़ी पेले का निधन

नई दिल्ली (the live ink desk). दक्षिण अमेरिकी (south american) देश ब्राजील (Brazil) को महज 17 साल की अवस्था में फुटबाल वर्ल्ड कप (football world cup) का तोहफा देने वाले महान फुटबाल खिलाड़ी पेले (Pele) का आज निधन होगया। वह 82 वर्ष के थे। बीते कुछ समय से वह किडनी प्रोस्टेट के साथ कई अन्य बीमारियों से जूझ रहे थे। मालूम हो कि (Pele) एकमात्र ऐसे फुटबॉल खिलाड़ी रहे, जिन्होंने तीन बार विश्व कप फुटबॉल जीता है। साल 1958 वर्ल्ड कप, 1962 वर्ल्ड कप और 1970 वर्ल्ड कप फुटबॉल जीतने वाली ब्राजील की टीम के सदस्य रहे पेले (Pele) को साल 2000 में फीफा के प्लेयर ऑफ द सेंचुरी का पुरस्कार दिया गया था।

Also Read: हीरा बेन पंचतत्व में विलीनः प्रधानमंत्री ने निभाया पुत्र धर्म, कांधा देने के बाद दी मुखाग्नि

Also Read: इजराइलः बेंजामिन नेतनयाहू ने ली प्रधानमंत्री पद की शपथ, छठवीं बार बने पीएम

Also Read: उत्तराखंड में डिवाइडर से टकराने के बाद खाक हुई बल्लेबाज ऋषभ पंत की कार

पिछले साल सितंबर महीने में उनकी आंत का ऑपरेशन हुआ था और एक ट्यूमर निकाला गया था। उनका इलाज साओ पाओलो के आइंस्टीन हॉस्पिटल में चल रहा था। पेले को बीते नवंबर महीने में फिर से हॉस्पिटल में भर्ती किया गया था। उनकी तबीयत की जानकारी उनकी बेटी सोशल मीडिया के द्वारा दे रही थी। उल्लेखनीय है कि पेले ने 21 साल तक फुटबॉल खेला और इतने लंबे करियर में उन्होंने 1363 मैच में 1281 गोल दागने का वर्ल्ड रिकॉर्ड है।

पेले के निधन के बारे में अस्पताल प्रबंधन ने कहा है कि उनके ज्यादातर अंगों ने काम करना बंद कर दिया था। उन्हें कोलोन कैंसर का संक्रमण था, जिससे उनकी मौत हुई। ब्राजील की पहचान महान फुटबॉल खिलाड़ी पेले से थी। वह ब्राजील की पहचान थे, उन्होंने अपने पिता से फुटबॉल विश्वकप जीतने का वादा किया था, जो उन्होंने तीन वर्ल्ड कप जीतकर दिखाया। पेले का नाम फुटबाल की दुनिया में स्वर्णिम अक्षरों में दर्ज रहेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button