केंद्रीय कृषि मंत्री ने मलेशिया के मंत्री दातुक सेरी जोहरी के साथ की बैठक
The live ink desk. भारत और मलेशिया पाम ऑयल (Palm Oil) समेत कई अन्य क्षेत्रों में परस्पर सहयोग बढ़ाने को तैयार हैं। केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण और ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गुरुवार को मलेशिया के बागान एवं कमोडिटी मंत्री दातुक सेरी जोहरी अब्दुल गनी के साथ बैठक की और पाम आयल के उत्पादन और उसे बाजार तक लाने के विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की।
मलेशिया के मंत्री दातुक सेरी जोहरी अब्दुल गनी 16 से 19 जुलाई तक भारत की यात्रा पर हैं। अब्दुल गनी ने गुरुवार को कृषि भवनमें केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात की और भारत व मलेशिया के बीच द्विपक्षीय कृषि सहयोग को और अधिक मजबूत करने के अवसरों पर विस्तार से चर्चा की।
दोनों पक्षों ने राष्ट्रीय खाद्य तेल मिशन और पाम ऑयल मिशन (Palm Oil Mission) में सहयोग करने की इच्छा व्यक्त की। इसके साथ ही कृषि एवं इससे जुड़े उत्पादों के संबंधित बाजार तक पहुंच, कृषि में सहयोग के संस्थानीकरण और बागान के क्षेत्रों में डिजिटल प्रौद्योगिकी के प्रयोग पर बल दिया गया।
बैठक का समापन केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मलेशिया के कृषि मंत्री अब्दुल गनी को भारत की सफल यात्रा के लिए धन्यवाद देकर किया।