मुख्तार अंसारी गिरोह पर कसा शिकंजाः अफरोज खां और उमेश सिंह की 48 करोड़ की संपत्ति कुर्क
सोनभद्र और मऊ जनपद में डुगडुगी पिटवाकर की गई कुर्की की कार्रवाई
मऊ/सोनभद्र (the live ink desk). माफियाओं और पेशेवर अपराधियों के खिलाफ की जा रही कार्रवाई के क्रम में माफिया मुख्तार अंसारी और गिरोह पर शिकंजा कसता जा रहा है। मंगलवार को पुलिस व प्रशासनिक टीम ने मऊ और सोनभद्र में कुल 48 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्तियों को कुर्क कर लिया गया।
मऊ पुलिस ने बताया कि मुख्तार अंसारी गिरोह आईएस 191 के अत्यंत नजदीकी व मन्ना सिंह हत्याकांड में सह अभियुक्त, कोयला माफिया व त्रिदेव द्रुप के मालिक उमेश सिंह की संपत्तियों को कुर्क किया गया है। मऊ पुलिस और प्रशासन ने जिला मजिस्ट्रेट के आदेश के अनुपालन में कोयला माफिया उमेश सिंह की 46 करोड़, 71 लाख रुपये रुपये कीमत के दो भूखंड के अलावा एक दो मंजिला मकान (भूमि सहित) कुर्क किया गया है। कुर्की की यह कार्रवाई धारा 14(1) गैंगस्टर एक्ट के तहत की गई है।
यह भी पढ़ेंः कुख्यात हिस्ट्रीशीटर राजकुमार की 1.5 करोड़ की संपत्ति कुर्क
इसी क्रम में सोनभद्र और बाराबंकी की पुलिस व प्रशासनिक टीम ने मुख्तार अंसारी के करीबी अफरोज खान उर्फ चुन्नू की संपत्ति कुर्क की है। सोनभद्र ओबरा और बाराबंकी के देवा थाने की पुलिस टीम के साथ पहुंचे प्रशासनिक अफसरों ने मुख्तार के करीबी अफरोज खान उर्फ चुन्नू के भाई उमेऱ खान की पत्नी यास्मीन खान के नाम पर दर्ज लगभग दो करोड़ रुपये कीमत के मकान और भूमि को धारा 14(1) गैंगस्टर एक्ट के तहत कुर्क किया गया। यह कार्रवाई जिलाधिकारी बाराबंकी और एसडीएम ओबरा की मौजूदगी में की गई। इस मौके पर देवा (बाराबंकी) थाने के इंस्पेक्टर श्रीराम कृपाल सिंह, केदारनाथ मौर्य, सब इंस्पेक्टर बृजेश कुमार सिंह, प्रवींद्र कुमार आदि मौजूद रहे।
इंस्पेक्टर श्रीराम कृपाल सिंह ने बताया कि मुख्तार अंसारी गैंग के आरोपी अभियुक्त अफरोज खां उर्फ चुन्नू पुत्र फारुख खां (निवासी महमपुर, थाना मुहम्मदाबाद, गाजीपुर) ने अपराध से धन अर्जित किया और अपने छोटे भाई उमेर खान एवं उनकी पत्नी यासमीन बानो के नाम पर ओबरा के सुमननगर और पटवध में 31 बीघा जमीन क्रय की। कुर्की की यह कार्रवाई जिला मजिस्ट्रेट डॉ. आदर्श सिंह के आदेश के अनुपालन में की गई।