ताज़ा खबरसंसार

बांग्लादेशः शेख हसीना ने PM आवास छोड़ा, सेना चीफ ने की अंतरिम सरकार बनाने की घोषणा

The live ink desk. बांग्लादेश (Bangladesh) बीते कुछ दिनों से हिंसा की आग में झुलस रहा है। सरकारी नौकरी में आरक्षण (reservation) खत्म करने और प्रधानमंत्री शेख हसीना के इस्तीफे की मांग कर रहे प्रदर्शनकारियों और सत्ताधारी दल के समर्थकों के बीच भड़की हिंसा (Violence) में अब तक 14 पुलिसकर्मियों समेत दर्जनों लोगों की मौत हो चुकी है। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मौतोंकी संख्या 300 के पार है। हजारों लोग घायल हुए हैं।

सोमवार हिंसा की आग के प्रबल होने से स्थितियां और बेकाबू हो गई हैं। रविवार को ही विदेश मंत्रालय ने बांग्लादेश (Bangladesh) में जारी घटनाक्रम को देखते हुए भारतीय नागरिकों को अगली सूचना तक वहां की यात्रा नहीं करने की हिदायत दी है। मंत्रालय ने परामर्श जारी कर बांग्लादेश में सभी भारतीय नागरिकों से सतर्कता बरतने और कहीं आने-जाने से परहेज करने को कहा है। आपात फोन नंबर (8801958383679, 8801958383680 और 8801937400591) पर ढाका में भारतीय उच्चायोग के संपर्क में रहने को कहा गया है।

रविवार को दिनभर चले गुरिल्ला वार के बाद सरकार ने बांग्लादेश में मोबाइल और इंटरनेट सेवा को पूरी तरह से बंद कर दिया। प्रधानमंत्री शेख हसीना (Sheikh Hasina) से इस्तीफे की मांग कर रहे प्रदर्शनकारियों और सत्तारूढ़ आवामी लीग के समर्थकों के बीच रविवार को हुई खूनी झड़प (Violence) के बाद शाम  (रविवार) से अनिश्चितकाल के लिए कर्फ्यू लगा दिया गया है।

बांग्लादेश के प्रमुख समाचार पत्र ‘प्रोथोम अलो’ ने आज (सोमवार) सुबह खूनी झड़प में 98 लोगों के मौत की पुष्टि की है। उड़ती हुई खबर यह भी है कि शेख हसीना सुरक्षित ठिकाने के लिए रवाना हो गई हैं। शेख हसीना के भारत में लैंड होने की खबर है। सेना की तरफ से 45 मिनट के भीतर उनसे इस्तीफा मांगा गया था। शेख हसीना के द्वारा प्रधानमंत्री आवास छोड़ने के बाद से प्रदर्शनकारी पीएम आवास में घुस गए और जमकर उत्पात किया।

इसी दरम्यान बांग्लादेश के सेना प्रमुख ने मीडिया के सामने आकर कहा कि देश कीजनता सेना पर भरोसा बनाए रखे। बांग्लादेश की सेना ने सभी पक्षों को वार्ता के लिए आमंत्रित किया है, ताकि देश में एक अंतरिम सरकार बनाई जा सके। बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना के आवास छोड़ने के बाद से सैकड़ों की तादात में लोग सड़कों पर उतर आए हैं और प्रदर्शन कर रहे हैं।

दरअसल, बांग्लादेश में सरकारी नौकरी में आरक्षण को लेकर बवाल हो रहा है। ताजा हिंसा (Violence) की शुरुआत रविवार को स्टूडेंट्स अगेंस्ट डिस्क्रिमिनेशन के बैनर तले आहूत असहयोग कार्यक्रम में हुई। इस कार्यक्रम में अवामी लीग, छात्र लीग और जुबो लीग के कार्यकर्ताओं ने असहयोग कार्यक्रम में शामिल प्रदर्शनकारियों का विरोध किया। दोनों पक्षों के बीच झड़प हुई और भारी हिंसा के मद्देनजर देशभर में कर्फ्यू लगा दिया।

ताजा घटनाक्रम के बाद बांग्लादेश के सिलहट में भारतीय सहायक उच्चायोग ने एक्स पोस्ट में कहा, -भारतीय सहायक उच्चायोग के अधिकार क्षेत्र सिलहट में रहने वाले छात्रों सहित सभी भारतीय नागरिकों से इस कार्यालय के संपर्क में रहने का अनुरोध किया जाता है और सतर्क रहने की सलाह दी जाती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button