The live ink desk. जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा में सेना और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ में तीन आतंकवादियों को सेना ने ढेर कर दिया है। भारतीय सेना की ओर से आज जारी किए गए बयान में कहा गया है कि कुपवाड़ा जिले में लाइन ऑफ़ कंट्रोल (LOC) से सटे इलाके में दो अलग-अलग अभियान में तीन आतंकवादी मारे गए हैं।
सेना ने कहा कि खुफिया सूचना के आधार पर बुधवार और गुरुवार की रात को यह अभियान माछिल और तंगघार क्षेत्र में चलाया गया। इस बारे में और जानकारी सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखते हुए चिनार कोर ने लिखा है कि घुसपैठ की कोशिशों के संबंध में खुफिया सूचना के आधार पर भारतीय सेना और जम्मू कश्मीर पुलिस ने कुपवाड़ा के जिले के माछिल क्षेत्र में एक साझा अभियान चलाया।
खराब मौसम में संदिग्ध गतिविधियां देखी गईं, जिससे हमारे सैनिकों के ऑपरेशन में दो आतंकवादियों के मारे जाने की संभावना है। वहीं दूसरे अभियान में एक अन्य पोस्ट में चिनार कोर ने कहा कि कुपवाड़ा जिले के तंगघार क्षेत्र में एक आतंकवादी के मारे जाने की संभावना है।
दोनों स्थानों पर सेना का ऑपरेशन अभी जारी है। दोनों इलाकों में अन्य आतंकवादियों के छिपे होने की आशंका है। इसके मद्देनजर पूरे इलाके की घेराबंदी कर ली गई है।