The live ink desk. बिहार के वैशाली जिले में हाईटेंशन करंट की चपेट में आने से नौ कांवड़ियों की मौत हो गई। यह हादसा उस समय हुआ, जब कांवड़ियों का समूह गंगा जल भरने केलिए बाबा हरिहरनाथ मंदिर जा रहाथा। रास्ते में वैशाली जिले हाजीपुर में यह दर्दनाक हादसा हो गया।
एसडीओपी ओमप्रकाश के मुताबिक, यह हादसा इंडस्ट्रियल थाना क्षेत्र के सुल्तानपुर गांव के पास हुआ। कांवड़ियों का डीजे काफी ऊंचा था, जो हाईटेंशन लाइन के तार में छू गया। इसमें आठ लोगों की मौत हो गई। बहरहाल, इस दर्दनाक हादसे से पीड़ित परिवारों में कोहराम मचा हुआ है।
करंट की चपेट में आने से कई अन्य कांवड़िए झुलस गए थे। इस हादसे की खबर लगते ही जिलाधिकारी यशपाल मीड़ा ने अस्पताल पहुंचकर घायलों से मुलाकात की। हादसे का शिकार हुए सभी कांवड़िए पास के हीसुल्तानपुर गांव के रहने वाले थे और सोमवार को जलाभिषेक के लिए पहलेजा घाट जा रहे थे। जलभरने के बाद सभी बाबा हरिहरनाथ मंदिर में जलाभिषेक करते, इससे पहले ही यह हादसा हो गया।
मृतकों की पहचान रवि कुमार पुत्र धर्मेंद्र पासवान, राजा कुमार पुत्र स्व. लालादास, नवीन कुमार पुत्र स्व. फुदेना पासवान, अमरेश कुमार पुत्र मनोज भगत, अशोक कुमार पुत्र मंटू पासवान, चंदन कुमार पुत्र चंदेश्वर पासवान, कालू कुमार पुत्र परमेश्वर पासवान, आशी कुमार पुत्र मिंटू पासवान और आमोद कुमार पुत्र देवीलाल के रूप में हुई है। सभी शवों को पीएम केलिए चीरघर भेज दिया गया है।