ताज़ा खबर
माफियाओं की संपत्ति कुर्क करने वाले थानाध्यक्ष उपेंद्र प्रताप सिंह सम्मानित
प्रयागराज (आलोक गुप्ता). माफियाओं के खिलाफ की जा रही कार्रवाई ईमानदारी के साथ कर्तव्य का निर्वहन करने वाले पूरामुफ्ती के थानाध्यक्ष उपेंद्र प्रताप सिंह को एसएसपी शैलेष कुमार पांडेय ने सम्मानित किया है। एसएसपी ने उपेंद्र प्रताप सिंह को प्रशस्ति पत्र प्रदान करते हुए कहा, जनपद में चिह्नित माफियाओं के खिलाफ चलाए जा रहे कुर्की अभियान में उपेंद्र प्रताप सिंह की निष्ठापूर्वक की जा रही कार्रवाई काबिलेतारीफ है। पुलिस महकमे के साथ-साथ आम जनता द्वारा भी आपके कार्यों की सराहना की जा रही है।
एसएसपी ने कहा कि मुझे आशा ही नहीं, बल्कि पूर्ण विश्वास है कि आप आनेवाले समय में भी इसी तरह निष्ठा के साथ अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करते रहेंगे।
यह भी पढ़ेंः शार्ट सर्किट से कपड़े की दुकान में लगी आग, एक करोड़ का नुकसान