ताज़ा खबरभारतसंसार

205 लोगों को लेकर ढाका से दिल्ली पहुंची स्पेशल फ्लाइट

The live ink desk. भीषण हिंसा और रक्तपात के दौर से गुजर रहे बांग्लादेश में स्थितियां फिलहाल सुधरती प्रतीत नहीं हो रही हैं। आर्मी चीफ नेभले ही अंतरिम सरकार बनाने की घोषणा कर दी हो, लेकिन उसके बाद से हो रहे नग्न तांडव को देखते हुए भारत विशेष एहतियात बरत रहा है।

इसी बीच भारत ने एयर इंडिया की विशेष फ्लाइट से 205 लोगों को ढाका से नई दिल्ली लाया गया। इस विशेष उड़ान से भारत आने वालों में आधा दर्जन बच्चे भी शामिल थे। यह सभी लोग भारतीय दूतावास के कर्मचारी हैं।

एयर इंडिया की उड़ान मंगलवार देर रात ढाका से रवाना हुई थी। इस फ्लाइट में 199 वयस्क के साथ छह बच्चे भी शामिल थे। एयर इंडिया ने ढाका एयरपोर्ट पर चुनौतियों का सामना करते हुए इस विशेष उड़ान का संचालन किया है। नई दिल्ली से ढाका के लिए उड़ान भरने वाले एयर इंडिया के इस विमान में कोई आम यात्री नहीं था।

बताते चलें कि शेख हसीना के देश छोड़ने और अराजकता के मद्देनजर मंगलवार को एयर इंडिया ने बांग्लादेश की राजधानी ढाका के लिए अपनी सुबह की उड़ान को रद्द कर दिया था, लेकिन शाम की उड़ान को तय समय पर रवाना किया था। इस हवाई रूट पर एयर इंडिया के अलावा विस्तारा और इंडिगो एयरलाइंस की उड़ान नियमित रूप से संचालित होती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button