ताज़ा खबरभारत

उत्तराखंड में प्रभावित क्षेत्रों से 17 हजार लोग निकाले गए, हिमाचल में 44 लोग लापता

The live ink desk. उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में बादल फटने के बाद आए सैलाब से प्रभावित क्षेत्रों में जनजीवन पूरी तरह से सामान्य नहीं होपाया है। एनडीआरएफ के साथ सेना भी राहत-बचाव कार्यों में लगी हुई है। बह चुके रास्तों कोफिर से बनाया जा रहा है। इसके अलावा क्षतिग्रस्त पुलों का भी निर्माण जारी है। सेना ने हैवीवेट जेसीबी डिप्लाय की है।

उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने मीडिया से बताया कि प्रभावित क्षेत्रों में फंसे लोगों को निकालने का काम लगभग पूरा हो चुका है। अब तक लगभग 17,000 लोगों को निकाला जा चुका है। जल्द ही संपर्क मार्गों को जोड़ा जाएगा और जो पुल बह गए हैं, उन्हें बहाल किया जाएगा। इसकेअलावा बिजली, दूरसंचार व्यवस्था को दुरुस्त करने का प्रयास जारी है।

उत्तराखंड आपदा प्रबंधन सचिव विनोद कुमार सुमन के मुताबिक- हालात सामान्य हो गए हैं।  केदारनाथ-गौरीकुंड के बीच खतरा नहीं है। मार्ग जरूर बाधित है। कल (शनिवार) तक 9099 लोगों को निकाला गया था। इसके बाद अगले खेप में रविवार पूर्वाह्न 800 लोगों को रेस्क्यू किया गया। रेस्क्यू आपरेशन में हेलीकाप्टर्सकी मदद ली जा रही है।

उन्होंने बताया कि उत्तराखंड में 31 अब तक 17 लोगों की मौत हुई है। गौरीकुंड और केदारनाथ में संपर्क न हो पाने के कारण लोगों के लापता होने की अफवाह फैली है, जो गलत है। संपर्क का प्रयास जारी है। सोनप्रयाग में एक अस्थाई पुल का निर्माण शुरू हो चुका है।

दूसरी तरफ हिमाचल प्रदेश के शिमला, मंडी और कुल्लू जिलों में बादल फटने की घटना में लापता लोगों की तलाश रविवार को जारी रही। गुरुवार को हुई घटना के बाद से लापता लोगों की तलाश जारी है। अभी भी 44 लोग लापता हैं। राष्ट्रीय आपदा मोचन बल और राज्‍य आपदा मोचन बल की टीमें लाइव डिटेक्टर उपकरणों के साथ लापता लोगों की तलाश कर रही हैं।

रविवार रात लाहौल स्पीति में बादल फटा

शिमला के उपायुक्त अनुपम कश्यप ने तलाश दल के साथ स्थिति की समीक्षा की। उन्होंने बताया कि तलाश अभियान के लिए तैनात बल में और लोग शामिल किए जाएंगे। लोक निर्माण विभाग, जल शक्ति और खाद्य और आपूर्ति विभाग को प्रभावित स्थानों पर आवश्यक सेवाओं के लिए निर्देशित किया गया है। इसी बीच, शनिवार की रात जनजातीय जिले लाहौल स्पीति में बादल फटने की घटना के कारण दार्चा-शुनक्‍ला मार्ग पर सीमा सड़क संगठन के दो पुल क्षतिग्रस्त हो गए। इस कारण दार्चा-शुनक्‍ला-जांसकर मार्ग पर यातायात रोक दिया गया है।

Related Articles

Back to top button